होटल में फंसे विदेशी खिलाड़ी, आयोजक ने लीग का सबकुछ छोड़कर हुए रफू चक्कर…
कश्मीर T20 में बड़ा विवाद
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 25 अक्टूबर से इंडियन हेवन प्रीमियर लीग (IHPL) का आयोजन शुरू हुआ था। इस लीग में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जेसी राइडर और श्रीलंका के तिसारा परेरा सहित कई विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे। लीग 8 नवंबर तक चलने वाली थी, लेकिन 2 नवंबर की रात आयोजक अचानक सभी सुविधाओं को छोड़कर फरार हो गए। इससे लगभग 70 खिलाड़ी होटल में फंस गए, क्योंकि आयोजकों ने भुगतान नहीं किया। बख्शी स्टेडियम वीरान पड़ा हुआ है और लीग का भविष्य अनिश्चित हो गया है।
होटल में फंसे विदेशी खिलाड़ी होटल में फंसी विदेशी अंपायर मेलिसा जुनिपर ने बताया कि आयोजकों ने न केवल होटल और खिलाड़ियों का भुगतान नहीं किया, बल्कि किसी से संपर्क भी नहीं किया। रेजीडेंसी होटल के अधिकारी ने कहा कि युवाओं की सोसाइटी ने पहले 150 कमरे बुक कराए थे और बड़े स्तर पर कश्मीर पर्यटन को बढ़ावा देने का वादा किया था। कुछ खिलाड़ी जैसे क्रिस गेल 1 नवंबर को ही चेकआउट कर चुके थे। लेकिन अन्य खिलाड़ी बाहर नहीं जा पा रहे थे, जब तक मामला विदेशी दूतावासों तक नहीं पहुंचा। ब्रिटेन के अंपायर को ब्रिटिश दूतावास से मदद लेनी पड़ी।
खिलाड़ियों और स्थानीय खिलाड़ियों ने लगाए आरोप स्थानीय खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि आयोजकों ने आयोजन की लागत और पैमाने का गलत आंकलन किया था। स्पॉन्सर ने आखिरी समय में हाथ खींच लिया और कम फैंस होने के कारण पैसा खत्म हो गया। पहले दिन खिलाड़ियों के पास ड्रेस भी नहीं थी। किसी खिलाड़ी के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष आशु दानी ने पुलिस सुरक्षा और बुनियादी सुविधाएं मांगी थीं और उन्हें हासिल भी किया, लेकिन सरकार की कोई भूमिका नहीं थी।
खेल मंत्री ने कहा – सख्त कार्रवाई होगी 32 पूर्व विदेशी खिलाड़ियों को बुलाने वाली इस लीग में सबसे ज्यादा फैंस क्रिस गेल के मैच में आए। श्रीलंका के तिसारा परेरा और साउथ अफ्रीका के रिचर्ड लेवी भी शामिल थे। इस विवाद पर जम्मू-कश्मीर के खेल मंत्री जेके सतीश शर्मा ने कहा कि अगर आयोजकों ने कोई घोटाला किया है तो सरकार उनसे सख्ती से निपटेगी और संभव हुआ तो स्टेडियम का खुद दौरा करेंगे।