BCCI ने किया टीम इंडिया का एलान, ऋषभ पंत को बनाया कप्तान,
शुभमन गिल को टीम में नहीं मिली जगह
2 months ago
Written By: Sports Desk
बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति ने बेंगलुरु में टीम का चयन किया है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि साई सुदर्शन को उपकप्तान बनाया गया है। खास बात यह है कि शुभमन गिल को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई है, वहीं केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं।
30 अक्टूबर से शुरू होगी चार दिवसीय सीरीज
इंडिया-ए की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। पहला मैच 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच होगा। बीसीसीआई ने बताया है कि केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरे मैच से टीम से जुड़ेंगे। इसके अलावा युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को भी पहली बार इंडिया-ए में शामिल किया गया है, जो उनके लिए बड़ा मौका माना जा रहा है।
ऋषभ पंत की वापसी पर फैंस में खुशी की लहर
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। वह इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने एशिया कप 2025 और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज मिस की थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह टीम का हिस्सा नहीं थे। अब वह पूरी तरह फिट होकर इंडिया-ए के साथ मैदान पर उतरेंगे, जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा वापसी की उम्मीदें भी मजबूत हो गई हैं।
पहले मैच के लिए टीम इंडिया-ए की लिस्ट
पहले चार दिवसीय मैच के लिए चयनित खिलाड़ी हैं, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन. जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी और सारांश जैन। यह टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है, जो साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत के लिए बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने में अहम भूमिका निभा सकती है।
दूसरे मैच के लिए शामिल किए गए स्टार खिलाड़ी
दूसरे चार दिवसीय मैच में बीसीसीआई ने कुछ बदलाव किए हैं। टीम में ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप शामिल हैं। केएल राहुल और सिराज की मौजूदगी से टीम का अनुभव और गहराई दोनों बढ़ जाएंगे।