मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया से हारी टीम इंडिया,
हेजलवुड के कहर और मार्श की तूफानी पारी ने छीनी जीत
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा सबक मिला है। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 125 रन बनाए, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य महज 13.2 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की हार की बड़ी वजह रही बल्लेबाजी क्रम में किए गए अजीबोगरीब बदलाव और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड का घातक स्पैल।
हेजलवुड ने उड़ाया भारतीय टॉप ऑर्डर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। आठवें ओवर तक टीम इंडिया ने 49 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने लगातार चार ओवर के स्पैल में सिर्फ 13 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को पवेलियन भेजा। हेजलवुड की सटीक लाइन और स्विंग के आगे भारतीय बल्लेबाज असहाय नजर आए।
अभिषेक शर्मा ने दिखाई जुझारूपन इस कठिन स्थिति में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों में 68 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके साथ हर्षित राणा (35 रन) ने 56 रनों की साझेदारी की। दोनों की बदौलत भारत ने 100 रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन लोअर ऑर्डर से कोई सहयोग न मिलने के कारण टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर सिमट गई।
मार्श-हेड ने तूफानी अंदाज में किया मैच खत्म लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने सिर्फ 5 ओवर में टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। वरुण चक्रवर्ती ने हेड (28) को आउट किया, लेकिन मार्श (46) ने कुलदीप यादव के एक ओवर में 20 रन ठोककर मैच लगभग खत्म कर दिया। हालांकि, बुमराह ने अंत में दो विकेट लेकर थोड़ी उम्मीद जगाई, मगर तब तक देर हो चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने 40 गेंदें शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
मेलबर्न में 17 साल बाद भारत की हार मेलबर्न के मैदान पर यह भारत की 17 साल बाद पहली हार है। पिछली बार भारत 2008 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से हारा था। तब से भारत ने यहां लगातार जीत दर्ज की थी। अब ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था, अब भारत को सीरीज जीतने के लिए बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे।