भारत के खिलाफ फैलाए जा रहे फेक प्रोपेगेंडा पर शिकंजा,
16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन
2 days ago
Written By: NEWS DESK
Pahalgam Attack Fake Videos: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए यूट्यूब चैनलों का जबरदस्त इस्तेमाल कर रहा था। जवाब में भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए जहर उअग्लने वाले पाकिस्तान के कुल 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब भारत सीमा पर और साइबर स्पेस में कोई ढील देने के मूड में नहीं है।
विडियो से फैला रहे थे असुरक्षा
मिली जानकारी के अनुसार हमले के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गई थी, जिनका मकसद भारतीय सेना की छवि खराब करना और लोगों में असुरक्षा की भावना फैलाना था। भारतीय सेना न केवल एलओसी पर पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस प्रोपेगेंडा के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से लड़ रही है।
घटना के कुछ देर बाद ही फ़ैलाने लगे थे नैरेटिव
सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम हमले के कुछ घंटों बाद ही अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल्स से फर्जी नैरेटिव फैलाने के प्रयास शुरू हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की आईएसपीआर, जो आईएसआई के तहत काम करती है, इन गतिविधियों के पीछे बताई जा रही है।
फेक विडियो की शिकयात मिलते ही लें एक्शन
सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को निर्देश दिया है कि जैसे ही किसी फेक वीडियो की शिकायत मिले, तुरंत एक्शन लिया जाए। कई विडियोज हटाए जा चुके हैं और कई यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए गए हैं। इस बार भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि एक भी गलत जानकारी को हल्के में नहीं लिया जाएगा, क्योंकि मौजूदा स्थिति बेहद संवेदनशील है। सूत्रों ने बताया कि आमतौर पर फर्जी वीडियो को जांचने और शिकायत दर्ज कराने में 3 से 4 दिन लगते हैं, लेकिन मौजूदा माहौल को देखते हुए तत्काल कार्रवाई आवश्यक है। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो भी हैंडल नफरत फैलाने या फेक खबरें फैलाने की कोशिश करे, उसे तुरंत ब्लॉक किया जाए।