जल्द खत्म होगी टोल टैक्स की झंझट, सरकार ला रही नई टोल नीति,
जानिए कैसे मिलेगा फायदा
16 days ago
Written By: NEWS DESK
नई दिल्ली। नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। जहां बार-बार टोल टैक्स चुकाने की झंझट अब जल्द खत्म हो सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय जल्द ही इसको लेकर देशभर में नई टोल नीति लागू करने जा रहा है। इस नीति के तहत यात्रियों को टोल टैक्स से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
क्या है नई टोल नीति का प्रस्ताव…?
जानकारी के मुताबिक, नई नीति में सरकार की ओर से एक योजना लाई जा सकती है, जिसमें लोग अपने Fastag को 3000 रुपये में रिचार्ज करवा सकेंगे। इसके बाद अगले एक साल तक उन्हें किसी भी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स नहीं देना होगा। इस रिचार्ज के जरिए वे अनलिमिटेड बार नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे का सफर कर सकेंगे। इससे हर बार टोल प्लाजा पर भुगतान करने और Fastag में न्यूनतम बैलेंस रखने की समस्या खत्म हो जाएगी।
इससे पहले इस विकल्प पर था विचार…
रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने एक और प्रस्ताव पर विचार किया था, जिसमें नई कार खरीदने पर 30,000 रुपये अतिरिक्त लेकर 15 साल का लाइफटाइम टोल फ्री पास देने का विकल्प रखा गया था। लेकिन इस प्रस्ताव पर सभी संबंधित पक्षों की सहमति नहीं बन पाई, जिसके चलते इसे फिलहाल टाल दिया गया।
कौन उठा सकेगा ज्यादा फायदा…?
अगर सरकार 3000 रुपये वाले इस फॉर्मूले को लागू करती है, तो इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो हर महीने एक शहर से दूसरे शहर हाईवे और एक्सप्रेसवे से सफर करते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह योजना आर्थिक रूप से भी किफायती और सुविधाजनक साबित हो सकती है।
सरकार ऐसे करेगी घाटे की भरपाई…
नई नीति लागू होने पर इसका नुकसान कंसेशनर और कॉन्ट्रैक्टर्स को हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने इसके लिए भी एक विशेष फार्मूला तैयार किया है। टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा, और कंसेशनर व कॉन्ट्रैक्टर्स के दावों और वास्तविक वसूली के बीच अंतर की भरपाई सरकार तयशुदा फॉर्मूले के तहत करेगी।