भारत-पाकिस्तान का नहीं रुकेगा हाईवोल्टेज मुकाबला,
सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया रुख
8 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Supreme Court : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से साफ इनकार कर दिया है। कोर्ट ने दो टूक कहा कि मैच तो होना ही है, इस पर कोई सुनवाई नहीं होगी। इस फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि 14 सितंबर को तय कार्यक्रम के अनुसार भारत-पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मैच खेला जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट का साफ रुख
याचिकाकर्ता की ओर से 14 सितंबर के मैच से पहले सुनवाई करने की अपील की गई थी। वकील ने कोर्ट से कहा कि भले ही केस कमजोर हो सकता है, लेकिन कम से कम इसे लिस्ट किया जाए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील को मानने से इनकार कर दिया और स्पष्ट कर दिया कि मैच पर कोई रोक नहीं लगेगी।
क्यों दायर हुई थी याचिका
याचिका में तर्क दिया गया था कि पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना राष्ट्रहित के खिलाफ है। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ खेल भावना दिखाना सही नहीं है। उनका कहना था कि मैच खेलना शहीद हुए सैनिकों और नागरिकों के बलिदान का अपमान होगा।
देशभर में नाराज़गी
एशिया कप का शेड्यूल जारी होने के बाद से ही भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विरोध देखा जा रहा है। कई लोग बीसीसीआई पर पैसों के पीछे भागने का आरोप लगा रहे हैं और पाकिस्तान के साथ खेलने को देश के सम्मान के खिलाफ बता रहे हैं।
भारतीय टीम का जोरदार आगाज
इस बीच टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। 9 सितंबर से शुरू हुए एशिया कप में टीम इंडिया ने 10 सितंबर को दुबई में यूएई को एकतरफा अंदाज में हराकर अपने इरादे साफ कर दिए। कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम को खिताब की सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
विश्व कप की तैयारी भी
एशिया कप को टी-20 विश्व कप की तैयारी माना जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत विश्व कप से पहले लगभग 20 मैच खेलेगा, जिसमें एशिया कप का फाइनल भी शामिल है। गौरतलब है कि अगला टी-20 विश्व कप 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।