लाइव शो में मोहम्मद यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव को कहा सूअरकुमार,
मच गया बवाल
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Mohammad Yousuf: दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के बाद माहौल गरमा गया है। टीम इंडिया ने मुकाबला जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं करने का फैसला किया, जिसके बाद पड़ोसी देश के पूर्व क्रिकेटरों के बयान लगातार सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार विवाद और बढ़ गया जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बार-बार अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
लाइव टीवी शो में बिगड़ी जुबान यह पूरा मामला पाकिस्तानी चैनल समा टीवी के एक डिबेट शो में हुआ। यूसुफ बतौर गेस्ट बुलाए गए थे, जहां उनसे भारत की जीत और हैंडशेक विवाद पर सवाल पूछा गया। एनालिसिस देने की जगह उन्होंने सूर्यकुमार यादव का नाम जानबूझकर तोड़-मरोड़कर सूअरकुमार यादव कहना शुरू कर दिया। एंकर ने उन्हें कई बार रोका और सही नाम बताया, लेकिन उन्होंने बार-बार वही शब्द दोहराया। इतना ही नहीं, यूसुफ ने आरोप लगाया कि भारत मैच जीतने के लिए अंपायरों और रेफरी को प्रभावित करता है।
यूसुफ का पुराना इतिहास यह पहली बार नहीं है जब मोहम्मद यूसुफ विवादित बयान को लेकर चर्चा में आए हों। 2016 में उन्होंने लाइव शो पर रमीज राजा से बहस कर उन्हें "इंग्लिश टीचर" कहकर अपमानित किया था। 2005 की एक वनडे सीरीज में वे सौरव गांगुली से भी मैदान पर भिड़ गए थे और "गेट लॉस्ट" का इशारा किया था।
अफरीदी ने भी साधा निशाना सिर्फ यूसुफ ही नहीं, शाहिद अफरीदी ने भी इस फैसले पर टीम इंडिया को घेरा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का हैंडशेक से इनकार खेल भावना के खिलाफ है। अफरीदी का दावा है कि सोशल मीडिया पर पहले से चल रहे बॉयकॉट अभियान के दबाव में भारतीय खिलाड़ियों ने यह कदम उठाया। साथ ही उन्होंने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी के रुख की तारीफ भी की।
एशिया कप में अगली भिड़ंत की संभावना
जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पहुंच चुकी है। अब 17 सितंबर को पाकिस्तान और UAE के बीच मुकाबला होगा। अगर पाकिस्तान जीतता है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को एक और हाई-वोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है।