गुवाहाटी टेस्ट: साउथ अफ्रीका की मजबूत स्थिति,
पंत ने कुलदीप को डांट लगाई
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन लंच तक अफ्रीकी टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। टीम इंडिया के गेंदबाज इस मैच में विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करते दिखे। दूसरे दिन के खेल के अंत तक साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 428 रन बना लिए थे। भारतीय कप्तान ऋषभ पंत इस दौरान मैदान पर काफी गुस्से में भी नजर आए।
कुलदीप यादव को पंत ने लगाई डांट भारतीय कप्तान ऋषभ पंत स्लो ओवर रेट को लेकर नाराज दिखे। मैच में स्लो ओवर रेट के चलते भारत को पहले ही दो बार वॉर्निंग मिल चुकी थी। तीसरी बार गलती होने पर टीम पर 5 रनों का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसी वजह से पंत ने कुलदीप यादव को डांट लगाई। जब कुलदीप गेंदबाजी करने मैदान पर आए, उन्होंने ओवर शुरू करने से पहले थोड़ा समय लिया। इस पर पंत ने विकेट के पीछे से कहा, “यार 30 सेकेंड का टाइमर है, घर पर खेल रहे हो क्या? एक बॉल डाल जल्दी यार कुलदीप। पूरा ओवर थोड़ी ना चाहिए, मजाक बना रखा है टेस्ट क्रिकेट को।”
मुथुसामी के शतक से मजबूत स्थिति में साउथ अफ्रीका पहले दिन साउथ अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे। दूसरे दिन सेनुरन मुथुसामी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली शतकीय पारी पूरी की। मुथुसामी ने एक छोर को संभाले रखा और टीम को दूसरे सेशन के अंत तक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका अब मैच में काफी मजबूत स्थिति में है और टीम इंडिया के सामने चुनौती बढ़ गई है।
भारत की चुनौती और आगे की रणनीति भारतीय टीम को अब साउथ अफ्रीका की मजबूत स्थिति के खिलाफ अपने गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की जरूरत है। कप्तान पंत की गाइडलाइन और तेज गेंदबाजी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है। मैच में हर रन और विकेट कीमती है, और टीम इंडिया को अब सुधार के साथ खेलना होगा।