ट्रंप बोले मोदी मेरे अच्छे दोस्त, पीएम मोदी ने भी लौटाया प्यार,
सुधरते दिख रहे India-US रिश्ते
13 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
India-US Relations: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद को लेकर चल रही चर्चा के बीच अब सकारात्मक संकेत दिखाई दे रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया है। इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी ट्रंप की भावनाओं की सराहना की और दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत बनाने का संदेश दिया। यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब वैश्विक स्तर पर भारत-अमेरिका संबंधों की अहमियत लगातार बढ़ रही है।
ट्रंप का मोदी और भारत पर बयान
व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को “विशेष” बताया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक महान प्रधानमंत्री हैं और वह हमेशा उनके दोस्त रहेंगे। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले की गई “भारत को खोने” वाली टिप्पणी पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और वह मोदी के साथ अच्छे रिश्ते रखते हैं।
पीएम मोदी का जवाब
ट्रंप की इस टिप्पणी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं की गहराई से कद्र करते हैं और उनका पूरा समर्थन करते हैं। मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक सकारात्मक, दूरदर्शी और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
रिश्तों की मजबूती का संकेत
पीएम मोदी की यह प्रतिक्रिया उनकी कूटनीतिक शैली को दिखाती है, जिसमें उन्होंने किसी विवाद की बजाय रिश्तों के सकारात्मक पक्ष पर ध्यान दिया। यह बयान इस बात का प्रतीक है कि भारत और अमेरिका रक्षा, व्यापार, तकनीक और जलवायु परिवर्तन जैसे कई क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे। दोनों नेताओं के इस तरह के बयान न केवल दोनों देशों की दोस्ती को मजबूत बनाते हैं बल्कि वैश्विक राजनीति में भी एक अहम संदेश देते हैं कि भारत और अमेरिका की साझेदारी स्थिर और टिकाऊ है।