बारिश ने रोका रोमांच: कैनबरा में भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला T20 रद्द,
गिल-सूर्या की तूफानी बल्लेबाजी रही बेअसर
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Ind vs Aus T20: कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। मैच की शुरुआत में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था, लेकिन मौसम ने सारा मजा किरकिरा कर दिया। बारिश ने दो बार खेल में बाधा डाली और दूसरी बार इतनी तेज हो गई कि मैच को आगे बढ़ाना संभव नहीं रहा। इससे भारतीय फैंस निराश जरूर हुए, लेकिन शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की लय में वापसी ने उम्मीदें जगा दीं।
गिल और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की। ओपनर अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला। गिल ने 20 गेंदों पर 37 रन ठोके, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। सूर्या के बल्ले से 2 छक्के और 3 चौके निकले। दोनों बल्लेबाज हाल के दिनों में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने बेहतरीन टाइमिंग और आत्मविश्वास दिखाया, जिससे टीम इंडिया की चिंता कुछ हद तक कम हुई।
बारिश ने बिगाड़ा खेल, अब नजरें मेलबर्न पर पहली बार बारिश के कारण खेल कुछ देर रुका, लेकिन दोबारा जब बादल बरसे तो मैच रद्द करना पड़ा। इस मुकाबले में भारत ने 9.4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 97 रन बनाए थे। अब दोनों टीमों के बीच अगला टी20 मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। हालांकि मौसम विभाग ने वहां भी बारिश की आशंका जताई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलबर्न में मैच के दिन 50 फीसदी तक बारिश की संभावना है।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर सवाल
भले ही मैच पूरा नहीं हो पाया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हालत खराब रही। कैनबरा की उछाल भरी पिच पर भी वे भारतीय बल्लेबाजों को रोक नहीं पाए। हेजलवुड, बार्टलेट, नाथन एलिस और कुहनेमन सभी ने रन लुटाए। सिर्फ 9.4 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 97 रन ठोक दिए। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम को मेलबर्न में अपनी गेंदबाजी रणनीति पर दोबारा काम करना होगा।