शिवम दुबे, अक्षर पटेल और सुंदर की तिकड़ी ने लहराया तिरंगा,
48 रन से दर्ज की शानदार जीत
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 मैच में 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। गोल्ड कोस्ट के कैरारा ओवल में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 119 रन पर ढेर हो गई। यह जीत भारत के लिए खास रही क्योंकि टीम ने पहली बार इस मैदान पर इंटरनेशनल मैच खेला और जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज कभी न हारने का अपना रिकॉर्ड भी कायम रखा।
भारतीय बल्लेबाजों का मिला-जुला प्रदर्शन भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, हालांकि उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 117 रहा। अभिषेक शर्मा इस बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए, जबकि शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में 20 रन बनाकर तेजी से रन जोड़े, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाए। तिलक वर्मा और जितेश शर्मा भी खास योगदान नहीं दे सके। आखिरी ओवर्स में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने तेज़ी से रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 167 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि एडम जैम्पा ने भी 3 विकेट चटकाए।
अक्षर पटेल और शिवम दुबे का शानदार जलवा ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरुआत में ठीक-ठाक रफ्तार से रन बनाए, लेकिन अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने बीच में मैच पलट दिया। अक्षर ने मैथ्यू शॉर्ट और जॉश इंग्लिस के विकेट लेकर शुरुआती झटके दिए। इसके बाद शिवम दुबे ने कप्तान मिचेल मार्श और विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को पवेलियन भेजकर मैच भारत के पक्ष में कर दिया।
वॉशिंगटन सुंदर ने किया ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत ऑस्ट्रेलिया ने 12वें ओवर में 91 रन पर चौथा विकेट गंवाया और फिर उसके बाद टीम पूरी तरह बिखर गई। अगले 28 रन के अंदर बाकी सभी विकेट गिर गए। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 119 रन पर सिमट गई। आखिरी में वॉशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 8 गेंदों में 3 रन देकर 3 विकेट झटके और भारतीय जीत पर मुहर लगा दी।