एशिया कप में दुबई की पिच पर होगा भारत-पाक का मुकाबला,
किसके बल्ले से बरसेंगे रन, कौन लगाएगा विकेटों की झड़ी
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
India vs Pakistan Asia Cup : क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप-2025 के महामुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि माहौल इस बार उतना गर्मजोशी वाला नहीं है क्योंकि भारत में कई जगह इस मैच के आयोजन का विरोध हो रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और तेज हो गया है। कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों का कहना है कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान से मैच नहीं खेला जाना चाहिए। लेकिन बीसीसीआई का साफ कहना है कि आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट में टीम इंडिया को नियमों के तहत पाकिस्तान के खिलाफ खेलना ही होगा।
कैसी होगी दुबई की पिच दुबई की पिच आम तौर पर स्पिन गेंदबाजों की मददगार मानी जाती है, लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं। यहां तेज गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिल रही है। इसके बावजूद बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। ऐसे में मैच में रनों की बारिश होने की संभावना है। दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी और विरोधी टीमों को 100 से ज्यादा रन नहीं बनाने दिए थे। हालांकि इसमें विरोधी टीमों की कमजोर बल्लेबाजी का भी बड़ा हाथ था।
बल्लेबाजों की होगी असली परीक्षा टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई को हराया था। उस मुकाबले में उसका टॉप ऑर्डर ही चला था और बाकी बल्लेबाजों को ज्यादा मौका नहीं मिला। पाकिस्तान की बल्लेबाजी का हाल ओमान के खिलाफ कमजोर नजर आया। उसने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। अगर ओमान की बल्लेबाजी मजबूत होती तो पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ सकता था। ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों की असली परीक्षा इस मुकाबले में होगी।