गुवाहाटी टेस्ट से बाहर ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को बड़ा झटका...
अब ऋषभ पंत संभालेंगे कमान
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया 0-1 से पीछे है और अब गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला दूसरा टेस्ट टीम के लिए करो या मरो जैसा बन गया है। सीरीज बचाने के लिए भारत को हर हाल में यह मुकाबला जीतना जरूरी है। लेकिन मैच से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस अहम टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
चोट के कारण शुभमन गिल हुए बाहर कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट के दौरान नेक स्पैज्म की समस्या से जूझ रहे थे। इस चोट के कारण वह पूरा मैच भी नहीं खेल सके थे और उन्हें वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। तभी से बीसीसीआई और स्थानीय डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब बीसीसीआई ने सावधानी बरतते हुए गिल को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है। इसका मतलब है कि वह गुवाहाटी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। 19 नवंबर को वह टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे थे, लेकिन 20 नवंबर की प्रैक्टिस में नजर नहीं आए। इसके बाद ही उनके उपलब्ध न होने की खबरें तेज हो गई थीं। बताया जा रहा है कि वे टीम से रिलीज होने के बाद मुंबई लौट गए हैं, जहां वे चोट से उबरने पर काम करेंगे। अगले दो से तीन दिन वे आराम करेंगे और उसके बाद विशेषज्ञ डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला से सलाह लेंगे। इसके बाद रिकवरी के लिए वह बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी जा सकते हैं।
ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी, किसे मिलेगा मौका गिल के बाहर होने के बाद गुवाहाटी टेस्ट में टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत संभालेंगे। पिछले मैच में भी गिल के चोटिल होने के बाद पंत ने ही कप्तानी की थी, हालांकि टीम को हार झेलनी पड़ी थी। अब सबसे बड़ा सवाल है कि गिल की जगह प्लेइंग 11 में किसे मौका मिलेगा। टीम मैनेजमेंट साई सुदर्शन या नितीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है।