भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट: पंत को दो बार वॉर्निंग,
तीसरी बार गलती हुई तो टीम इंडिया पर लगेगा जुर्माना
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है और साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान शुभमन गिल इस मैच में चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल रहे हैं। मैच के दौरान पंत का कप्तानी व्यवहार चर्चा में है क्योंकि उन्हें अंपायर ने समय बर्बाद करने के लिए दो बार चेतावनी दी है।
ओवर के बीच समय लेने पर पंत को मिली दो बार चेतावनी
इस मुकाबले में ऋषभ पंत को अंपायरों ने दो अलग-अलग मौकों पर वॉर्निंग दी। पहली चेतावनी उन्हें 45वें ओवर में मिली थी। दूसरी बार अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने 88वें ओवर की शुरुआत से पहले पंत को चेतावनी दी। दरअसल, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के ओवरों के बीच पंत फील्डिंग सेट करने में जरूरत से ज्यादा समय ले रहे थे। इसी कारण उन्हें ‘टाइम वेस्टिंग’ के नियम के तहत चेतावनी दी गई।
तीसरी बार गलती हुई तो साउथ अफ्रीका को मिलेंगे 5 रन
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, अगर पंत तीसरी बार भी समय बर्बाद करते पाए गए तो भारतीय टीम पर सीधा 5 रन का पेनल्टी जुर्माना लगेगा। यह 5 रन साउथ अफ्रीका की टीम के स्कोर में जोड़ दिए जाएंगे। साथ ही पंत पर मैच रेफरी द्वारा अतिरिक्त कार्रवाई भी हो सकती है। ऐसे में कप्तान के रूप में पंत को मैदान पर समय प्रबंधन का खास ध्यान रखना होगा।
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बनाई अच्छी शुरुआत
पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज एडन मार्करम, रायन रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और टेम्बा बावुमा ने अच्छी शुरुआत की और सभी ने 30 से ज्यादा रन बनाए। हालांकि कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना सका। दूसरे दिन सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरेन क्रीज पर टिके हुए हैं। अब देखना होगा कि साउथ अफ्रीका पहली पारी में कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है और टीम इंडिया उन्हें कैसे रोकती है।