India vs South Africa: कोलकाता में पहला टेस्ट,
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस में होने जा रहा है। दोनों टीमें मैदान पर उतरने से पहले प्रैक्टिस कर रही हैं और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फैंस के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी और कप्तान शुभमन गिल किस टीम के साथ मैदान में उतरेंगे। इस बार कुछ खिलाड़ियों को स्क्वाड से रिलीज किया गया है और कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिससे टीम में रोमांच बना हुआ है।
नितीश रेड्डी को स्क्वाड से किया गया रिलीज
कोलकाता में पहले टेस्ट से पहले ही नितीश कुमार रेड्डी को स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे। इससे भारत का टॉप 7 लगभग तय सा लग रहा है। अब कप्तान शुभमन गिल को तय करना है कि वे किस बॉलिंग कॉबिनेशन के साथ खेलेंगे।
सलामी जोड़ी और मध्यक्रम
भारतीय टीम की सलामी जोड़ी के रूप में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल मैदान पर उतरेंगे। तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन बल्लेबाजी करेंगे। उनके प्रदर्शन पर टीम की रणनीति काफी निर्भर करेगी। कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और उनके अनुभव से टीम को मजबूती मिलेगी।
विकेटकीपर और स्पिन आलराउंडर
ऋषभ पंत टीम में वापसी कर चुके हैं और वे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। ध्रुव जुरेल भी टीम में शामिल हैं और इस बार वे बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरेंगे। रवींद्र जडेजा स्पिन आलराउंडर के रूप में खेलना तय है। टीम में वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल दोनों शामिल हैं, कप्तान को तय करना है कि कौन खेलेगा। यदि इनमें से कोई एक ही खेले तो कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है।
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी
तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। उनका साथ मोहम्मद सिराज देंगे। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आकाशदीप वापसी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पिच के अनुसार एक स्पिनर को कम करना पड़ सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।