रोहित-विराट खेलेंगे रांची से शुरू होने वाली भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज;
हिटमैन से फैंस की बड़ी उम्मीदें
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की ओर से अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही मैदान में दिखेंगे, इसलिए फैंस को आगे के मैचों में बड़े पारी की उम्मीद है। टेस्ट सीरीज के बाद खेली जाने वाली यह तीन मैचों की वनडे सीरीज अहम मानी जा रही है और भारतीय टीम के लिए फार्म व प्लेइंग कंडीशन जांचने का मौका भी है।
रोहित का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक कुल 26 वनडे मैच खेले हैं और 25 पारियों में उन्होंने 806 रन बनाए हैं। उनके औसत इस टीम के खिलाफ 33.58 का है। रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन शतकीय पारियाँ खेली हैं और दो अर्धशतक भी जड़े हैं। इन पारियों में उनका स्ट्राइक रेट 82.66 रहा है। इसी रिकॉर्ड को देखकर फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित रांची में फिर बड़ी शुरुआत करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित का शानदार फॉर्म हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में रोहित ने अच्छा प्रदर्शन किया था। तीन मैचों में उनके नाम 202 रन रहे। पहले मैच में वह 8 रन पर आउट हुए, दूसरे मैच में 73 रनों की पारी खेली और तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 121 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया था। यह शतक उनके फॉर्म को दिखाता है और आगामी सीरीज में इसी तरह की जारी रखने की उम्मीद रहेगी।
2025 में रोहित के संख्यात्मक आंकड़े इस साल यानी 2025 में रोहित ने अब तक 11 वनडे मैचों में 504 रन बनाए हैं। उनका औसत 50.40 और स्ट्राइक रेट 97.86 रहा है। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। इस साल कप्तानी में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती, पर अब वह खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं और अपनी बैटिंग से टीम को जोड़ना चाहेंगे।
क्या देखने को मिलेगा रांची में? रोहित-कोहली की जोड़ी और टीम इंडिया की बल्लेबाजी शक्ति रांची में देखने लायक होगी। साउथ अफ्रीका की चुनौती भी कठिन रहती है, इसलिए सबकी नजरें पहले मैच पर टिकी रहेंगी। फैंस उम्मीद रख रहे हैं कि रोहित ओर विराट की पारियों से भारत अच्छा स्कोर बनाएगा और सीरीज में बढ़त बनाएगा।