भारत और साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से,
जानिए पूरा शेड्यूल और मैच का समय
1 months ago Written By: Aniket prajapati
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। टीम इंडिया इस बार केएल राहुल की कप्तानी में मैदान में उतरेगी। पहले मैच का आयोजन 30 नवंबर को रांची में होगा। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलेंगे, जो इस वक्त वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं। मैचों का समय और जगह जानना बेहद जरूरी है, ताकि कोई भी क्रिकेट फैन इस अहम मुकाबले को मिस न करे।
केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी मैदान में टीम इंडिया इस बार केएल राहुल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही रायपुर पहुंचकर तैयारियों में जुट गए हैं। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए खास महत्व रखती है, खासकर टेस्ट सीरीज में घटिया प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया अपनी क्षमता दिखाने के लिए उत्सुक है।
वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल पहला मैच रांची में 30 नवंबर को होगा। इसके बाद दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें रायपुर पहुंचेंगी। तीसरा और आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका का भारत दौरा खत्म नहीं होगा। इसके बाद पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जाएगी, जिसके लिए टीम इंडिया की घोषणा अभी बाकी है।
मैच का समय और टॉस की जानकारी सभी तीन मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 1 बजे कप्तान टॉस करेंगे। 50 ओवर के मैच की वजह से खेल रात लगभग 10 बजे तक खत्म होने की संभावना है। दर्शकों को मैच का समय ध्यान रखना चाहिए, ताकि वे इस रोमांचक सीरीज का लाइव अनुभव ले सकें।