पाकिस्तान को PoK हर हाल में खाली करना होगा — PoK पर भारत का रुख साफ,
विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
13 days ago
Written By: NEWS DESK
नई दिल्ली: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के कश्मीर और टू-नेशन थ्योरी पर दिए गए बयान के बाद पाक अधिकृत कश्मीर का मुद्दा एक बार फिर गर्म हो गया है। जनरल के बयान के बाद भारत ने भी इस मुद्दे पर अपना स्टैंड साफ कर दिया है। भारत की तरफ से कड़ा जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को स्पष्ट कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान को इसे हर हाल में खाली करना होगा। रणधीर जायसवाल ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं। पाकिस्तान का PoK पर अवैध कब्जा है, जिसे उसे हर सूरत में खाली करना पड़ेगा।"
'टू-नेशन थ्योरी 1971 में ही खारिज हो चुकी'
पाकिस्तानी आर्मी चीफ के टू-नेशन थ्योरी को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जायसवाल ने कहा, "टू-नेशन थ्योरी 1971 में बांग्लादेश की आज़ादी के साथ ही खारिज हो चुकी थी। उस समय पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए और एक नया राष्ट्र बांग्लादेश अस्तित्व में आया।"
क्या बोले थे जनरल असीम मुनीर?
दरअसल, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने बुधवार को इस्लामाबाद में आयोजित ओवरसीज पाकिस्तानी सम्मेलन में कहा था कि, "पाकिस्तान की नींव कलमे (इस्लाम धर्म के मूल मंत्र) पर रखी गई है। हम हर मामले में हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म, संस्कृति, रीति-रिवाज और सोच अलग है। यही टू-नेशन थ्योरी की बुनियाद थी।" उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की 'गले की नस' बताते हुए कहा, "कश्मीर हमारा था, है और रहेगा। हम अपने कश्मीरी भाइयों को उनके संघर्ष में कभी अकेला नहीं छोड़ेंगे।"
मुनीर ने गाजा का भी ज़िक्र किया
जनरल मुनीर ने कश्मीर की तुलना गाजा से करते हुए कहा, "पाकिस्तानी आवाम का दिल गाजा के मुसलमानों के साथ धड़कता है।"
भारत का स्पष्ट संदेश
इसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि पाकिस्तान का किसी भी प्रकार से जम्मू-कश्मीर या लद्दाख पर दावा नाजायज़ और अवैध है। भारत ने दुनिया को फिर याद दिलाया कि PoK पर पाकिस्तान का कब्जा असंवैधानिक है और उसे खाली करना ही होगा।