ऑस्ट्रेलिया पर महिला टीम की धमाकेदार जीत! इन 11 भारतीय क्रिकेटरों ने ऐसे मनाया जश्न,
बोले- गर्व है बेटियों पर
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
नवी मुंबई में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ऐसा कमाल कर दिखाया, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को हराकर इतिहास रच दिया। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड था। लगातार 15 मैचों से बिना हारे आगे बढ़ रही थी। दूसरी तरफ था सेमीफाइनल का दबाव और 339 रन का विशाल लक्ष्य। ज्यादातर लोगों ने मान लिया था कि मुकाबला खत्म हो गया है, लेकिन भारतीय बेटियों ने हिम्मत और जज्बे से तस्वीर ही बदल दी।
जेमिमा की शतकीय पारी से पलटा मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 339 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत दर्ज की। इस जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज, जिन्होंने 134 गेंदों में नाबाद 127 रन बनाए। उनकी इस पारी ने ना सिर्फ मैच का रुख बदला, बल्कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा दिया। टीम की यह जीत भारत के वनडे इतिहास की सबसे बड़ी रनचेज जीतों में से एक बन गई।
मेंस टीम के खिलाड़ियों ने जताई खुशी महिला टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर भारत के पुरुष क्रिकेटरों ने भी जमकर खुशी जताई। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में T20 सीरीज खेल रही टीम के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लिखा, क्या शानदार टीम है! ऐसे ही फाइनल भी जीतो, मेरी शुभकामनाएं। वहीं रिंकू सिंह ने भी लिखा कि यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का पल है।
बाकी खिलाड़ियों ने भी किया सलाम सिर्फ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि जो मेंस टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्होंने भी बधाइयों की बौछार कर दी। ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों ने महिला टीम को सलाम किया और फाइनल के लिए शुभकामनाएं दीं। हर किसी ने कहा कि भारतीय बेटियों ने देश का नाम रोशन कर दिया।