वर्ल्ड कप जीतते ही भावुक हुईं हरमनप्रीत कौर, बोलीं– दीदी, ये आपके लिए था,
लेकिन किससे मांगी माफी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
India Women Win World Cup 2025: 2 नवंबर का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीत लिया। जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी गई, पूरा स्टेडियम भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। खिलाड़ियों ने मैदान पर झूमकर जश्न मनाया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने एक भावुक पल साझा किया, जिसने पूरे देश का दिल छू लिया।
हरमनप्रीत बोलीं- दीदी, ये आपके लिए था फाइनल मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह से ट्रॉफी लेने के बाद हरमनप्रीत कौर ने टीम के साथ जश्न मनाया। इसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें हरमनप्रीत ने ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों अंजुम चोपड़ा, मिताली राज और झूलन गोस्वामी को दी। हरमनप्रीत ने उनसे कहा, दीदी, यह आपके लिए था। ये पल देखकर हर कोई भावुक हो गया। टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने झूलन गोस्वामी से कहा, पिछली बार आपके लिए हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए, इसके लिए माफी चाहती हूं। झूलन गोस्वामी और बाकी सभी खिलाड़ियों की आंखें नम थीं।
झूलन और मिताली ने शेयर कीं अपनी भावनाएं भारत की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ये मेरा सपना था, और आपने इसे साकार कर दिया। शेफाली वर्मा के 70 रन और दो बड़े विकेट, दीप्ति शर्मा का अर्धशतक और पांच विकेट… दोनों का कमाल। अब ट्रॉफी हमारे पास है। वहीं, पूर्व कप्तान मिताली राज ने लिखा, दो दशकों से ज्यादा समय से मैंने इस दिन का सपना देखा था। 2005 के दर्द से लेकर 2017 के संघर्ष तक, हर बलिदान हमें आज यहां तक लाया। नई चैंपियन टीम ने सिर्फ ट्रॉफी नहीं जीती, बल्कि हर भारतीय दिल को जीत लिया। जय हिंद।
नए युग की शुरुआत इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट ने इतिहास रच दिया है। ये सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत, संघर्ष और सपनों का परिणाम है। हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने साबित कर दिया कि भारतीय महिला क्रिकेट अब किसी से पीछे नहीं है।