इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ करने वाला निकला लिस्टेड बदमाश,
पुलिस की लापरवाही से देश की छवि पर लगा दाग
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की घटना सामने आई। शहर के एक नामी होटल के बाहर यह घटना तब हुई जब ऑस्ट्रेलिया टीम की दो स्टार खिलाड़ी बाहर निकलीं। उसी दौरान अकील उर्फ नाईट्रा नाम के युवक ने उनके साथ अश्लील हरकत की और बैड टच किया। इस घटना ने न केवल खिलाड़ियों को गहरा सदमा पहुंचाया बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आरोपी कोई साधारण मनचला नहीं, बल्कि लिस्टेड बदमाश जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अकील उर्फ नाईट्रा इंदौर का लिस्टेड अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से लूट, डकैती, चोरी, हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी, ड्रग्स तस्करी और अवैध शराब कारोबार जैसे दस से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। वह शहर के कई थानों में वांछित रहा है और कई बार जेल जा चुका है। हाल ही में वह जमानत पर रिहा हुआ था, लेकिन पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर कोई निगरानी नहीं रखी। यही लापरवाही अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली साबित हुई।
पुलिस की लापरवाही से टल गया बड़ा हादसा जिस आरोपी को शुरुआत में पुलिस ने सामान्य छेड़छाड़ के मामले में पकड़ा था, वही बाद में बड़ा अपराधी निकला। अगर पुलिस ने समय पर निगरानी रखी होती तो यह घटना शायद कभी नहीं होती। विदेशी खिलाड़ियों के साथ हुई इस शर्मनाक घटना ने न केवल इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि प्रशासन की तैयारी पर भी उंगली उठाई है। अब पुलिस ने आरोपी के पुराने मामलों की फिर से जांच शुरू कर दी है और प्रशासन ने विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।