धोनी के बाद कप्तान की तलाश में CSK ने उठाया बड़ा कदम,
जडेजा को छोड़ सैमसन पर लगाया दांव
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
IPL 2026 की तैयारियां जोरों पर हैं और सभी फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों को रिटेन करने में जुटी हैं। 15 नवंबर रिटेनिंग की आखिरी तारीख है, लेकिन उससे पहले खुली ट्रेड विंडो ने टूर्नामेंट में हलचल मचा दी है। खबर है कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील होने जा रही है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स भेज सकती है और इसके बदले में रवींद्र जडेजा और सैम करन को हासिल करेगी।
क्या CSK के लिए जडेजा को देना होगा सही फैसला हालांकि इस ट्रेड डील पर अभी आधिकारिक मुहर नहीं लगी है, लेकिन क्रिकेट जगत में इसकी चर्चा जोरों पर है। अगर ये डील सच होती है तो सवाल उठता है कि क्या CSK के लिए रवींद्र जडेजा की कुर्बानी देना सही कदम होगा? संजू सैमसन के आने से चेन्नई को एक भरोसेमंद बल्लेबाज और भविष्य का कप्तान मिल सकता है, जो धोनी के बाद टीम की कमान संभालने का विकल्प बन सकता है। मगर चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम पर उनका रिकॉर्ड चिंताजनक है। सैमसन ने यहां अब तक 11 T20 पारियों में सिर्फ 134 रन बनाए हैं, औसत 12.18 और स्ट्राइक रेट 100.75 रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 31 रन रहा है, यानी इस पिच पर वह कभी प्रभावी नहीं रहे हैं।
जडेजा रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे बड़े मैच विनर इसके विपरीत, रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले 13 सालों में कई यादगार प्रदर्शन किए हैं। वे CSK के सबसे सफल मैच विनर रहे हैं और 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं। चेपॉक की स्पिन पिच पर उन्होंने 55 T20 मैचों में 37 विकेट लिए हैं, जिनमें से 35 विकेट CSK के लिए आए। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 518 रन बनाए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि जडेजा CSK की रणनीति और टीम बैलेंस के अहम हिस्से रहे हैं।
राजस्थान के लिए पुराने खिलाड़ी की वापसी दिलचस्प बात यह है कि रवींद्र जडेजा IPL में अपनी करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स से ही कर चुके थे। अगर वह वापसी करते हैं तो यह एक तरह से उनका होमकमिंग होगा। हालांकि उन्होंने 2022 में कहा था कि वो जब तक क्रिकेट खेलेंगे, CSK से जुड़े रहेंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर मजबूरी में वह RR लौटते हैं, तो उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।