टिकट बुकिंग की टेंशन खत्म, पहले 15 मिनट में करें रिजर्वेशन,
बस इतना करें...
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
IRCTC Train Ticket Booking: छुट्टियों और त्योहारों के सीजन में ट्रेन टिकट बुक करना हर यात्री के लिए चुनौती बन जाता है। IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर घंटों रिफ्रेश करने के बावजूद टिकट का कोटा जल्दी भर जाता है। यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए IRCTC ने एक नई व्यवस्था लागू की है। 1 अक्टूबर 2025 से आम यूजर्स को ट्रेन टिकट बुक करने के लिए पहले 15 मिनट की विशेष विंडो मिलेगी। इस दौरान अधिकृत एजेंट या बुकिंग कंपनियां टिकट बुक नहीं कर पाएंगी, जिससे सामान्य यात्रियों को सीटें पाने में आसानी होगी।
15 मिनट की विशेष विंडो और आधार लिंक नई व्यवस्था के तहत जो यात्री IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करेंगे, उन्हें पहले 15 मिनट का फायदा मिलेगा। इसमें सभी क्लास की टिकट बुक की जा सकेगी, चाहे वह स्लीपर, शयनकक्ष या फर्स्ट AC क्लास हो। तत्काल टिकट के लिए यह विंडो पहले से 30 मिनट की थी, लेकिन अब जनरल टिकट में भी 15 मिनट की विशेष सुविधा दी जा रही है। AC क्लास के लिए यह विंडो सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक और Non-AC क्लास के लिए 11:00 से 11:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
बिना आधार लिंक के भी बुकिंग संभव यदि कोई यात्री अपना अकाउंट आधार से लिंक नहीं करता है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। पहले 15 मिनट के बाद 10 मिनट की अतिरिक्त विंडो सभी यूजर्स के लिए खुली रहेगी, जिसमें बिना आधार लिंक किए भी टिकट बुक की जा सकेगी। इसके बाद रिजर्वेशन सभी के लिए सामान्य रूप से खुल जाएगा।
आधार लिंक करने की आसान प्रक्रिया यात्रियों को IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा। प्रक्रिया बहुत सरल है:
Authenticate User या Verify User ऑप्शन पर क्लिक करें।
आधार नंबर दर्ज करें और मोबाइल पर आई OTP डालें।
Submit या Update बटन पर क्लिक करें।
इस व्यवस्था से आम यात्रियों को भीड़ और कोटा भर जाने की चिंता कम होगी और वे आसानी से अपनी पसंद की सीट बुक कर सकेंगे। IRCTC ने इस सुविधा के जरिए यात्रियों की सुविधा और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश की है।