दिल्ली के बाद अब पाकिस्तान में धमाका… इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर खड़ी कार में ब्लास्ट,
मचा हड़कंप, 5 लोगों की मौत
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद मंगलवार दोपहर एक जोरदार धमाके से दहल उठी। यह विस्फोट इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर पार्किंग एरिया में खड़ी एक कार में हुआ। इस हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को सील कर दिया। खास बात यह है कि यह धमाका भारत की राजधानी दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के ठीक अगले दिन हुआ है।
हाई कोर्ट के बाहर खड़ी कार में हुआ जोरदार विस्फोट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार 11 नवंबर दोपहर करीब 12:30 बजे इस्लामाबाद हाई कोर्ट की पार्किंग में यह धमाका हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। शुरुआती जांच में बताया गया है कि यह धमाका कार में लगे सिलेंडर के फटने से हुआ। हालांकि, पुलिस और फोरेंसिक टीम इस संभावना की भी जांच कर रही है कि कहीं इसमें विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल तो नहीं किया गया।
वकील और आम लोग भी हुए घायल धमाका उस वक्त हुआ जब अदालत परिसर में बड़ी संख्या में वकील और वादी मौजूद थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई वकील और आम नागरिक इस धमाके में घायल हुए। हादसे के तुरंत बाद कोर्ट की इमारत को खाली कराया गया और अंदर मौजूद लोगों को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया। अदालती कार्यवाही को फिलहाल रोक दिया गया है।
फोरेंसिक टीम और अधिकारी मौके पर, जांच जारी विस्फोट की जानकारी मिलते ही इस्लामाबाद के डीआईजी, कमिश्नर और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दिल्ली धमाके से जुड़ी कड़ी? जांच में उठे सवाल ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के अगले ही दिन इस्लामाबाद में यह धमाका हुआ है। दिल्ली धमाके में 9 लोगों की मौत और 20 घायल हुए थे। दोनों घटनाओं के बीच समय और तरीके की समानता को देखते हुए जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या इन दोनों विस्फोटों के बीच कोई अंतरराष्ट्रीय आतंकी कड़ी है।
हाल ही में पाकिस्तान में हुई थी आतंकी हमले की कोशिश इससे पहले भी पाकिस्तान में आतंकियों ने हमले की कोशिश की थी। हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा के वाना शहर में सेना के एक कॉलेज पर हमला करने की कोशिश की गई थी, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था। उस हमले में एक आत्मघाती कार हमलावर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे। अब इस्लामाबाद ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान की राजधानी में फिर से दहशत का माहौल है।