जयपुर में दर्दनाक हादसा: बेकाबू डंपर ने 5 किमी तक मचाई तबाही,
14 की मौत, 50 लोग घायल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे शहर को दहला दिया। हरमाड़ा थाना क्षेत्र में एक डंपर ने लगभग 5 किलोमीटर तक सड़क पर कई लोगों और वाहनों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर इतनी तेज रफ्तार में था कि सामने जो भी आया, उसे उसने बेरहमी से रौंद दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।
डंपर ने 5 किलोमीटर तक मचाई तबाही मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर लोहा मंडी की दिशा में जा रहा था, तभी अचानक वह बेकाबू हो गया। करीब 5 से 6 किलोमीटर तक उसने सड़क पर आतंक मचाया। इस दौरान रास्ते में आने वाले कई लोगों को कुचल दिया और कम से कम 5 गाड़ियों में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई गाड़ियां पूरी तरह से तबाह हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई लोगों के शरीर के अंग अलग-अलग दिशाओं में बिखर गए, जिससे दृश्य बेहद भयावह था।
इलाके में मचा हड़कंप, ड्राइवर फरार जैसे ही हादसे की खबर फैली, पूरे हरमाड़ा इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग टूटी-फूटी गाड़ियों और सड़क पर बिखरे मलबे के बीच मदद के लिए चीख रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कुछ लोगों ने शक जताया कि ड्राइवर नशे में हो सकता है, जबकि पुलिस का कहना है कि ब्रेक फेल होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा हादसे के बाद इमरजेंसी सर्विस पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग घायलों की मदद में जुट गए। थोड़ी देर बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
लोगों का गुस्सा फूटा, विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और प्रशासन की लापरवाही के कारण ही इतनी बड़ी त्रासदी हुई। उन्होंने मांग की कि फरार ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। कुछ देर के लिए लोगों ने सड़क पर चक्का जाम भी किया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान और डंपर के बेकाबू होने के कारण की जांच जारी है। अधिकारी इस घटना की पूरी सच्चाई सामने लाने का भरोसा दे रहे हैं।