अजब प्रेम की गजब कहानी: जिस अंकल की गोद में खेलती थी, उसी से कर ली शादी…
जापान में 30 साल की उम्र का मिटा फासला
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: जापान से सामने आई एक अजीब लेकिन सच्ची प्रेम कहानी ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। कहते हैं प्यार अंधा होता है, पर इस कहानी ने इस कहावत को बिल्कुल सजीव कर दिया है। कागावा प्रांत के रहने वाले 53 वर्षीय मिजुकी नाम के व्यक्ति ने अपनी ही दशकों पुरानी दोस्त की बेटी से शादी कर ली। खास बात यह है कि जिस बच्ची को वह कभी अपनी गोद में खिलाया करते थे, वही अब उनकी पत्नी बन गई है। दोनों के बीच उम्र का फासला करीब 30 साल का है, लेकिन उन्होंने प्यार के आगे इस दूरी को मायने नहीं रहने दिया।
गोद में खिलाई बेटी बनी दुल्हन मिजुकी एक बार (Bar) के मालिक हैं और उनकी पत्नी का नाम मेगुमी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिजुकी की दोस्त यानी मेगुमी की मां के घर उनका आना-जाना बहुत पुराना था। वह अक्सर छोटी मेगुमी को गोद में उठाते, उसे घुमाने ले जाते और पिता की तरह उसका ख्याल रखते थे। उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं था कि ये रिश्ता एक दिन पति-पत्नी के रिश्ते में बदल जाएगा।
पहली बार अकेले मिलने से शुरू हुई कहानी साल 2022 में मेगुमी ने अपनी मां की दुकान में काम करना शुरू किया, जहां मिजुकी भी आया करते थे। एक दिन तीनों ने साथ में फिल्म देखने की योजना बनाई, लेकिन मेगुमी की मां नींद के कारण नहीं जा सकीं। नतीजा यह हुआ कि मिजुकी और मेगुमी अकेले थिएटर गए, और यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। फिल्म के बाद दोनों ने साथ में डिनर किया, और उस दौरान मिजुकी की शांत स्वभाव वाली आदत ने मेगुमी का दिल जीत लिया। इसके बाद मेगुमी हर हफ्ते किसी न किसी बहाने मिजुकी को डिनर पर बुलाने लगीं।
मां को नहीं था रिश्ता मंजूर धीरे-धीरे दोनों को एहसास हुआ कि उनके बीच सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि सच्चा प्यार है। जब मेगुमी को मिजुकी को किसी दूसरी महिला से बात करते देख जलन होने लगी, तो उन्हें यकीन हो गया कि वह उनसे प्यार करती हैं। बाद में मेगुमी ने पहले मिजुकी को प्रपोज किया और फिर एक साल बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। शुरुआत में मेगुमी की मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं। लेकिन एक टीवी शो के दौरान मिजुकी ने उन्हें एक भावनात्मक पत्र पढ़कर माफी मांगी। उनकी सच्चाई और प्यार देखकर मेगुमी की मां का भी दिल पिघल गया, और उन्होंने इस रिश्ते को आशीर्वाद दे दिया।