विवाद में फंसे जसप्रीत बुमराह… टेंबा बावुमा पर बॉडी शेमिंग का आरोप,
वायरल वीडियो में उड़ाया कद का मजाक
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Jasprit Bumrah vs Temba Bavuma: कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है। पहले ही सेशन में उन्होंने दो अहम विकेट लेकर भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने उनके प्रदर्शन से ज़्यादा उनके कमेंट को चर्चा में ला दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बुमराह को साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा को लेकर एक ऐसा शब्द कहते सुना गया, जिसे बॉडी शेमिंग की श्रेणी में रखा जा रहा है। फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
वीडियो में बुमराह ने क्या कहा? वायरल वीडियो ऋषभ पंत और बुमराह के बीच हुई बातचीत का है। यह घटना साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 13वें ओवर की है। इस ओवर की आखिरी गेंद बावुमा के पैड के ऊपरी हिस्से पर लगी, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने LBW की जोरदार अपील की। अंपायर ने अपील ठुकरा दी, जिसके बाद टीम DRS लेने पर विचार कर रही थी। इसी बातचीत के दौरान ऋषभ पंत कहते हैं कि गेंद में हाइट है। जवाब में जसप्रीत बुमराह कहते सुनाई देते हैं, बौना भी तो है ये। यह टिप्पणी बावुमा के कद को लेकर थी, जिसे सोशल मीडिया यूज़र्स बॉडी शेमिंग बता रहे हैं। हालांकि बुमराह ने यह जानबूझकर कहा या बातचीत में अनजाने में यह शब्द निकल गया इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम घटना के समय भारतीय खिलाड़ी यह तय कर रहे थे कि DRS लिया जाए या नहीं। पंत ने दोबारा कहा कि गेंद पैड के काफी ऊपर लगी है। अंत में टीम ने DRS नहीं लेने का फैसला किया। बाद में बॉल ट्रैकिंग में भी पता चला कि गेंद लेग स्टंप के ऊपर जा रही थी, यानी LBW आउट देना संभव नहीं था। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया और कई फैंस ने इस टिप्पणी को अनुचित बताया।
पहले सेशन में बुमराह का शानदार प्रदर्शन विवाद से इतर, बुमराह ने पहले सेशन में बेहतरीन गेंदबाजी की। अपने पहले स्पेल में उन्होंने 7 ओवर में 4 मेडन फेंके और सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट झटके। दोनों विकेट साउथ अफ्रीका के ओपनर्स के थे, जिससे भारत को मजबूत शुरुआत मिली। उनकी लाइन और लेंथ ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया।