जेमिमा रोड्रिग्ज़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोका करियर का दूसरा शतक,
बनी भारत की तीसरी सबसे तेज़ सेंचुरी हिटर
2 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
श्रीलंका में जारी त्रिकोणीय सीरीज 2025 के पांचवें मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज़ ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में जेमिमा ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया। उन्होंने सिर्फ 89 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर भारत की ओर से महिला वनडे में तीसरा सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारत के लिए महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है, जिन्होंने साल 2025 में आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंदों पर शतक जड़ा था। दूसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर हैं, जिन्होंने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी। अब जेमिमा रोड्रिग्ज़ ने 89 गेंदों में शतक लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
भारत के लिए महिला वनडे में सबसे तेज़ शतक:
70 गेंद – स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड (2025)
87 गेंद – हरमनप्रीत कौर बनाम साउथ अफ्रीका (2024)
89 गेंद – जेमिमा रोड्रिग्ज़ बनाम साउथ अफ्रीका (2025)*
90 गेंद – हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया (2017)
90 गेंद – जेमिमा रोड्रिग्ज़ बनाम आयरलैंड (2025)
मैच में जेमिमा का धमाका
भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 337 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज़ ने इस स्कोर में 123 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनकी बल्लेबाजी देख दर्शक रोमांचित रह गए।
दीप्ति शर्मा और मंधाना ने भी दिखाया जलवा
रोड्रिग्ज़ के अलावा दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 84 गेंदों पर 93 रन बनाए। वहीं टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 51 रन की पारी खेली। मंधाना और जेमिमा ने मिलकर 88 रनों की अहम साझेदारी निभाई, जिसने टीम को मजबूत शुरुआत दी। भारतीय टीम का यह प्रदर्शन साबित करता है कि महिला क्रिकेट अब नए मुकाम छू रहा है। रोड्रिग्ज़ की यह पारी न सिर्फ उनके करियर के लिए अहम रही बल्कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में भी एक और सुनहरा अध्याय जोड़ गई।