जितेश शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारत ‘ए’ टीम के कप्तान बने;
कतर में होगा राइजिंग स्टार्स एशिया कप
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसी बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को बीसीसीआई ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2024 में भारत ‘ए’ टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान जैसी टीमें भी हिस्सा लेंगी।
कतर में होगा राइजिंग स्टार्स एशिया कप का आयोजन
एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से आयोजित राइजिंग स्टार्स एशिया कप इस बार कतर में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए भारतीय ‘ए’ टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान जितेश शर्मा के साथ नमन धीर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। नमन को पहली बार इस स्तर पर इतनी अहम जिम्मेदारी दी गई है। इस टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सीजन में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई है।
भारत-पाकिस्तान की ए टीमें आमने-सामने होंगी
जितेश शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं। तीसरे मुकाबले में उन्होंने 22 रनों की तेज पारी खेली थी। सीरीज के बाकी दो मैचों के बाद वे कतर रवाना होंगे। राइजिंग स्टार्स एशिया कप 14 नवंबर से शुरू होगा, जिसमें भारत का पहला मुकाबला यूएई से होगा। सबसे रोमांचक मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा, जब भारत और पाकिस्तान की ए टीमें आमने-सामने होंगी।
वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य को भी मिली जगह
टीम इंडिया ‘ए’ में कई उभरते हुए सितारों को मौका मिला है। वैभव सूर्यवंशी, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, को भी टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ प्रियांश आर्य भी टीम का हिस्सा हैं। माना जा रहा है कि यही जोड़ी भारत की ओर से ओपनिंग करेगी।
भारत ‘ए’ टीम का पूरा स्क्वॉड
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।
स्टैंड-बाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी, शेख रशीद।
- राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत का शेड्यूल
- शुक्रवार, 14 नवंबर: भारत बनाम यूएई
- रविवार, 16 नवंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
- मंगलवार, 18 नवंबर: भारत बनाम ओमान
- शुक्रवार, 21 नवंबर: सेमीफाइनल 1
- शुक्रवार, 21 नवंबर: सेमीफाइनल 2
- रविवार, 23 नवंबर: फाइनल मुकाबला