कर्नाटक के SBI बैंक में सनसनीखेज डकैती,
लुटेरे 58 किलो सोना और करोड़ों कैश ले उड़े
2 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Karnataka Bijapur SBI Bank Robbery: कर्नाटक के विजयपुरा जिले के चादचान कस्बे में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज बैंक डकैती ने पूरे इलाके को दहला दिया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इस शाखा में पांच नकाबपोश लुटेरे मिलिट्री स्टाइल की वर्दी पहनकर घुसे और हथियारों के बल पर स्टाफ को बंधक बना लिया। लुटेरों ने तिजोरी तोड़कर 58 किलो सोना और करीब 8 करोड़ रुपये नकद लूट लिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे।
हथियारों के बल पर स्टाफ बंधक, तोड़ी तिजोरी पुलिस के मुताबिक, वारदात शाम करीब 5 बजे हुई। लुटेरे देसी पिस्तौल और अन्य हथियार लेकर बैंक में दाखिल हुए। उन्होंने मैनेजर, कैशियर और कर्मचारियों को धमकाकर अलार्म दबाने से रोका और रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद उन्होंने बैंक की तिजोरी तोड़कर जेवर और नकदी निकाल ली। लूट के बाद सभी आरोपी एक सफेद रंग की कार में फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही चादचान पुलिस मौके पर पहुंची और विजयपुरा के एसपी लक्ष्मण निम्बार्गी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया।
महाराष्ट्र में मिली लुटेरों की कार पुलिस को पहला सुराग बुधवार सुबह मिला, जब महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में सुनसान जगह पर वही सफेद कार बरामद हुई। कार के अंदर रस्सियां और मास्क मिले, जिससे साफ हुआ कि यह वही वाहन है जिसमें लुटेरे फरार हुए थे। पुलिस का मानना है कि आरोपी कार छोड़कर दूसरे साधन से आगे बढ़ गए।
संयुक्त सर्च ऑपरेशन और पुरानी वारदातों से कनेक्शन कर्नाटक और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीमें पंढरपुर, सोलापुर और सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी जांच में शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि यह वारदात हाल के समय में कर्नाटक में हुई बैंक डकैतियों की श्रृंखला का हिस्सा हो सकती है। कुछ महीने पहले दावणगेरे में SBI शाखा से 17 किलो सोने की चोरी का मामला सामने आया था, जो 'मनी हाइस्ट' वेब सीरीज से प्रेरित था।
बैंक और पुलिस की प्रतिक्रिया बैंक अधिकारियों ने बताया कि लूटा गया सोना ग्राहकों के गिरवी रखे गए जेवरात थे और नकद दैनिक लेन-देन का हिस्सा था। शुरुआती अनुमान के मुताबिक नुकसान 60 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और पड़ोसी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि सीमाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि आरोपी भाग न पाएं।