कर्नाटक में 9वीं की छात्रा ने स्कूल टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म, मचा हड़कंप…
प्रिंसिपल-टीचर-वार्डन निलंबित
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Karnataka News: कर्नाटक के यादगिर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सरकारी आवासीय विद्यालय की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अचानक स्कूल के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। यह घटना बुधवार, 27 अगस्त की है। छात्रा और नवजात दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने 30 वर्षीय परमन्ना निंगप्पा वारी को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (SP) पृथ्वी शंकर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही यह भी सामने आया है कि पीड़िता अनुसूचित जनजाति से संबंधित है, इसलिए आरोपी के खिलाफ SC/ST (अत्याचार निवारण) एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
चार अन्य से भी होगी पूछताछ
SP ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। वहीं एफआईआर में नामजद चार अन्य लोगों से भी जल्द पूछताछ की जाएगी। इस मामले ने राज्य स्तर पर भी गंभीरता पैदा कर दी है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य शशिधर कोसाम्बे ने निर्देश दिया कि चूंकि संबंधित अधिकारी आयोग को समय पर सूचित करने में नाकाम रहे, इसलिए स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।
अधिकारियों की लापरवाही उजागर
SP शंकर ने कहा कि इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने साफ कहा कि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को हर महीने छात्रा की जांच करनी चाहिए थी, लेकिन इसमें गंभीर लापरवाही हुई है। इसी कारण जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है।
प्रिंसिपल और टीचर्स निलंबित
मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक आवासीय शैक्षणिक संस्थान सोसाइटी (KREIS) ने सख्त कदम उठाए हैं। प्रिंसिपल, वार्डन और दो शिक्षकों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।