कर्नाटक के पूर्व डीजीपी के घर से दिनदहाड़े चोरी,
गैंगस्टर गिरफ्तार
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
कानपुर में एक बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है। अलीगंज के सेक्टर-जी स्थित कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर से हाल ही में लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी हो गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को बंधा रोड के पास से आरोपी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की पूरी योजना और तरीके का खुलासा किया।
आरोपी और उसके साथी, पत्नी की भूमिका भी सामने आई इंस्पेक्टर अलीगंज अशोक सोनकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी डालीगंज के कुतुबपुर का रहने वाला मो. अकरम है, जो मूल रूप से बहराइच के नाजीरपुरवा का रहने वाला है। वारदात में उसके साथ उसकी पत्नी नूर फातिमा और साथी इरफान का भी नाम सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला पूर्व डीजीपी की बहू डॉ. ऋषिका राज ने दर्ज कराया था। घटना के वक्त परिवार ओमान में था और लौटने पर चोरी का पता चला।
दिनदहाड़े की चोरी की योजना पूछताछ में आरोपी अकरम ने बताया कि उसकी पत्नी नूर दोपहर के समय अकेले घरों की रेकी करती थी। वह उन घरों को चुनती थी जिनमें कई दिनों से दूध के पैकेट और अखबार पड़े रहते थे। इस जानकारी को वह अकरम और इरफान को देती थी। रात होने पर अकरम और इरफान कार से वारदात को अंजाम देते थे। इस तरह दिनदहाड़े की चोरी की योजना पूरी तरह से तैयार रहती थी।
अपराधों का लंबा रिकॉर्ड पुलिस के अनुसार अकरम पर गोहत्या, गैंगस्टर एक्ट और चोरी से जुड़े 35 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। चोरी के समय उसके पास से बरामद किए गए जेवरात, छह हजार रुपए नकद और चोरी में इस्तेमाल की गई कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि, कार के कागजात नहीं होने के कारण इसे सीज कर दिया गया है।
सावधानी की जरूरत इस घटना से यह साफ हो गया है कि बंद मकानों पर नजर रखना कितना जरूरी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब घर खाली हो, तो पड़ोसियों को सूचित करें और दूध वाले-अखबार वाले से कहें कि सामान सीधे दरवाजे पर न छोड़ें। इस तरह की सावधानी से ऐसी चोरी से बचा जा सकता है।