मॉडलिंग की दुनिया से निकल कर भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट,
कशिश मेथवानी की कहानी है दूसरों के लिए मिसाल
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Kashish Methwani: पुणे से जुड़ी कशिश मेथवानी (24) आज पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गई हैं। 6 सितंबर को उनकी पासिंग आउट परेड के बाद वे भारतीय सेना में अधिकारी नियुक्त हुईं। खास बात यह है कि कशिश का सफर सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि क्लासिकल डांस, म्यूजिक, मॉडलिंग और खेलों में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। 2023 में मिस इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीतने वाली कशिश अब आर्मी एयर डिफेंस (AAD) में लेफ्टिनेंट के रूप में देश की सेवा करेंगी।
पढ़ाई और प्रतियोगिताओं में हमेशा आगे
कशिश ने सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से एमएससी और बेंगलुरु के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस से न्यूरोसाइंस में एमएससी थीसिस पूरी की। 2024 में उन्होंने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल किया और चेन्नई की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी तक पहुँचीं। यह उपलब्धि उनकी मेहनत और समर्पण को दिखाती है।
साहस और तकनीक वाला विंग चुना
कशिश ने आर्मी एयर डिफेंस (AAD) को चुना, जो भारतीय सेना का एक लड़ाकू विंग है। यहाँ काम करने के लिए तकनीकी कौशल, सटीकता और साहस की बेहद जरूरत होती है। इस चयन से उनकी दृढ़ता और देश सेवा का जज्बा साफ झलकता है।
बहुमुखी प्रतिभा की धनी
कशिश नेशनल लेवल की पिस्टल शूटर और बास्केटबॉल खिलाड़ी रही हैं। इसके अलावा वे तबला बजाने और भरतनाट्यम नृत्य में भी पारंगत हैं। 2023 में मॉडलिंग जगत में उन्होंने मिस इंटरनेशनल इंडिया का ताज जीता। यही नहीं, उन्होंने ‘क्रिटिकल कॉज’ नाम से एक NGO भी शुरू किया है, जो प्लाज्मा और अंग दान को बढ़ावा देता है। वहीं इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उनकी मां शोभा मेथवानी ने कहा कि कशिश बचपन से ही हर प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती थी। वो हमेशा कहती थी, मुझे सबकुछ करना है। यही सोच उन्हें अलग बनाती है।
ग्लैमर से हटकर चुनी सेना
कशिश को अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी का अवसर मिला था, लेकिन उन्होंने सेना को प्राथमिकता दी। इससे साफ है कि वे सिर्फ अपने सपनों के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए जीना चाहती हैं।