सहारनपुर की बेटी कोमल पुनिया ने यूपीएससी में लहराया परचम,
छठी रैंक लाकर बढ़ाया जिले का मान
8 days ago
Written By: News Desk
देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी का रिजल्ट आज निकाल गया है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली कोमल पुनिया ने अपने जज्बे और मेहनत के दम पर पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। कोमल ने यूपीएससी के इस एग्जाम में आल इंडिया छठी रैंक हासिल की है।
यूपीएससी पहुँचने तक कैसा रहा कोमल का सफर
कोमल शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं हैं। साल 2021 में बारहवीं के एग्जाम में कोमल ने 97 प्रतिशत अंक पाकर पूरे जिले में टॉप किया था। इसके बाद आईआईटी रुड़की में एडमिशन लेकर फिजिक्स में बीटेक की डिग्री हासिल की। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए ही कोमल ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।
कोमल ने नहीं मानी कभी हार
कोमल ने जब पहली बार यूपीएससी का एग्जाम दिया तो उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली बावजूद उसके कोमल ने कभी हार नहीं मानी। जिसका नतीजा ये रहा कि 2022 के एग्जाम में 474 वीं रैंक हासिल करने वाली कोमल ने इस बार की परीक्षा में छठी रैंक पर कब्जा किया है।
पूरे जिले में दौड़ी खुशी की लहर
कोमल की इस सफलता के बाद पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। जब से रिजल्ट निकला है तब से ही बधाई देने वालों की भीड़ लग गई है। कई पार्टियों के गणमान्य लोग भी बधाई देने के लिए कोमल पुनिया के घर पहुंचे हैं।
कोमल ने दिया युवाओं को मैसेज
कोमल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने टारगेट को क्लीयर रखें और उसे पाने के लिए हार्डवर्क करने से पीछे न हटें। कोमल के मुताबिक अगर टारगेट क्लीयर है और मेहनत भी जमकर की हो तो मंजिल को मिलने से कोई रोक नहीं सकता।