चोर का जंगल में 10 साल तक छिपकर रहना, छह गर्लफ्रेंड बनाना और बाइक चोरी…
कोरबा पुलिस ने ऐसे खोला पूरा राज
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक हैरान करने वाली कहानी सामने आई है। यहां पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 10 साल से अपने घर से गायब था और जंगल में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। यह शख्स बाहर आते ही बाइक चोरी करता और फिर जंगल में बने अपने ठिकाने पर छिप जाता था। उसने खुद को अमीर बताकर छह गर्लफ्रेंड भी बना रखी थीं। पुलिस ने खदान में रोलर चोरी की शिकायत के बाद जब जांच शुरू की, तो इस पूरे गैंग का राज खुल गया। आरोपी के साथ उसके दो साथियों और तीन खरीदारों को भी पकड़ा गया है।
जंगल में झोपड़ी बनाकर रहता था चोर गिरफ्तार आरोपी की पहचान जयसिंह पटेल (27) के रूप में हुई है। पुलिस को कुछ समय पहले खदान से रोलर चोरी होने की शिकायत मिली थी। जब जांच आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि खदान के पास जंगल में पेड़ों के बीच एक शख्स झोपड़ी बनाकर रहता है। पूछताछ में पता चला कि यही युवक जयसिंह है। उसके पास न आधार कार्ड था और न ही कोई पहचान दस्तावेज।
दो साथियों के साथ बनाया बाइक चोरी का गैंग कड़ी पूछताछ में जयसिंह ने बताया कि उसने दो साथियों के साथ मिलकर एक बाइक चोरी गिरोह बनाया था। यह लोग पहले रेकी करते और मौका मिलते ही बाइक चोरी कर लेते। चोरी की बाइकें बाद में बहुत कम कीमत में अलग-अलग खरीदारों को बेच दी जाती थीं। जयसिंह ने खदान में रोलर चोरी के अलावा कुसमुंडा थाना क्षेत्र, दीपका और सर्वमंगला चौकी इलाके में कई वारदातें कबूल कीं।
10 साल से घरवालों से गायब पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जयसिंह पिछले दस साल से अपने परिवार से पूरी तरह गायब था। वह कभी घर नहीं लौटा, जिसके कारण उसका परिवार मान चुका था कि उसकी मौत हो चुकी है।
गैंग का खुलासा, 14 बाइकें बरामद थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के मुताबिक, मास्टरमाइंड जयसिंह के साथ अनस खान, शिवचरण, रामप्रसाद, रोहिदास, लालजी यादव और इमरान अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 14 चोरी की बाइकें बरामद की गईं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गिरोह किन अन्य मामलों में शामिल रहा है।