कभी खुद की जान लेने का आया था ख्याल, अब अपनी वापसी में इस खिलाड़ी ने किया कमाल,
2 मैच में झटके 7 विकेट
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया। दो मैचों में कुलदीप ने 7 विकेट लिए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। यूएई के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 4 विकेट झटके और पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेकर टीम की जीत को आसान बनाया। दोनों मैचों में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह कुलदीप के लिए टी20 टीम में एक साल बाद यादगार वापसी साबित हुई।
कुलदीप का क्रिकेट सफर और प्रेरणा कुलदीप यादव के पिता चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने। शुरू में कुलदीप तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन उनके कोच ने उनकी क्षमता को देखकर उन्हें रिस्ट स्पिनर बनाया। दिग्गज शेन वॉर्न से प्रेरणा लेने वाले कुलदीप ने धीरे-धीरे अपनी गेंदबाजी में महारत हासिल की। उनके पिता का सहयोग और कोच की सलाह उनकी सफलता की अहम वजह मानी जाती है।
संघर्ष और हिम्मत की कहानी कुलदीप के जीवन में कठिन समय भी आया। यूपी अंडर-15 टीम में चयन न होने से वह बहुत निराश हुए और उनके मन में खुद की जान लेने के विचार भी आए। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत जारी रखी। यही संघर्ष उन्हें आज वर्ल्ड क्रिकेट में चमकने का मौका दे रहा है।
टी20 में लौटकर सफलता इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में खेल का मौका न मिलने के बावजूद कुलदीप ने निराशा को पीछे छोड़ दिया। मेहनत और समर्पण के दम पर उन्हें एशिया कप के लिए चुना गया और उन्होंने कप्तान और कोच की उम्मीदों पर खरी उतरकर दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया।