रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपये,
27वीं किस्त की तारीख का किया ऐलान
27 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
MP News: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए अगस्त की शुरुआत खुशखबरी लेकर आई है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त की तारीख का ऐलान हो गया है। अबकी बार रक्षाबंधन को खास बनाते हुए राज्य सरकार ने तय किया है कि महिलाओं के खातों में इस बार 1500 रुपये भेजे जाएंगे। इनमें 1250 रुपये योजना की तय राशि है और 250 रुपये रक्षाबंधन के शगुन के रूप में दिए जाएंगे। यह पैसा 7 अगस्त को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
इस बार समय से पहले आएगी किस्त
आमतौर पर लाडली बहना योजना की राशि हर महीने की 10 तारीख के बाद खातों में पहुंचती है। लेकिन इस बार सरकार ने रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए 7 अगस्त को ही 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खातों में पूरे 1500 रुपये भेजने का फैसला किया है। पहले यह कहा जा रहा था कि शगुन और योजना की राशि दो किस्तों में भेजी जाएगी, लेकिन अब साफ कर दिया गया है कि पूरा पैसा एक साथ ट्रांसफर होगा।
अक्टूबर से होगी पूरी 1500 की किस्त
राज्य सरकार की योजना के अनुसार सितंबर में आने वाली 28वीं किस्त के रूप में महिलाओं को फिर से 1250 रुपये मिलेंगे। हालांकि अक्टूबर से हर महीने पूरे 1500 रुपये की किस्त मिलनी शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि लाडली बहनों को मिलने वाली राशि हर साल बढ़ेगी और वर्ष 2028 तक यह राशि बढ़कर 3000 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी।
5000 रुपये तक अतिरिक्त लाभ भी मिल सकता है
लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को एक और अच्छी खबर मिली है। सरकार ने नई योजना के तहत ऐलान किया है कि जो महिलाएं फैक्टरी या मिल में काम करेंगी, उन्हें 5000 रुपये अतिरिक्त सहायता राशि दी जाएगी। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार का एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।