Longest Serving PM of India: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोड़ दिया इंदिरा गाँधी का ये रिकार्ड,
सबसे लंबे समय तक काम करने वाले दूसरे PM बने मोदी
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
Longest Serving PM of India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई 2025 को एक ऐतिहासिक मुकाम पर पहुँच गए हैं। इस दिन उन्होंने लगातार 4,078 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश की दूसरी सबसे लंबी सेवा देने वाली प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 4,077 दिनों के लगातार कार्यकाल (24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक) को पीछे छोड़ दिया है। अब उनसे आगे केवल देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं, जिन्होंने 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक लगातार 16 साल और 286 दिन तक प्रधानमंत्री पद संभाला था।
भाजपा के पहले लांगेस्ट सर्विंग PM
74 वर्षीय नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और जून 2024 में तीसरी बार लगातार इस पद पर आसीन हुए। इससे पहले वे 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आने वाले पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने गैर-कांग्रेसी दल से दो पूर्ण कार्यकाल पूरे किए और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। उन्होंने 2014 में भाजपा को 272 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत दिलाया था। इसके बाद 2019 में पार्टी ने यह आंकड़ा बढ़ाकर 303 कर दिया। हालांकि 2024 के आम चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, फिर भी वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोग से सरकार बनाई।
1971 के बाद पहली पूर्ण बहुमत की सरकार
एक विश्लेषक के अनुसार, “मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने इंदिरा गांधी (1971) के बाद पूर्ण बहुमत के साथ दूसरी बार सत्ता में वापसी की। साथ ही, वे पंडित नेहरू के बाद एक ही पार्टी के नेता के रूप में लगातार तीन आम चुनाव जीतने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं।” इस रिकॉर्ड के साथ नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ राजनीतिक दृढ़ता दिखाई, बल्कि यह भी साबित किया कि भारतीय राजनीति में लगातार जनसमर्थन और स्थिर नेतृत्व संभव है, भले ही कोई नेता कांग्रेस पार्टी से न हो।