7 साल में 43 बार किया प्रपोज, हर बार जवाब मिला ना, फिर एक दिन बोली- ठीक है बाबा, कर लेते हैं शादी,
जानें पूरी कहानी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: लंदन से सामने आई एक सच्ची प्रेम कहानी ने लोगों को ये यकीन दिलाया है कि अगर इरादा सच्चा हो और प्यार में सब्र हो, तो मंज़िल जरूर मिलती है। 36 साल के ल्यूक विनट्रिप ने अपनी गर्लफ्रेंड सारा से शादी करने के लिए सात साल में 43 बार प्रपोज किया और हर बार जवाब ना में मिला, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इस साल मई में आखिरकार दोनों ने जमैका में शादी कर ली। उनकी ये जिद और प्यार की कहानी अब सोशल मीडिया पर लोगों को प्रेरित कर रही है।
हर बार कुछ अलग करने की कोशिश
ल्यूक हर बार सारा को प्रपोज करने के लिए कोई ना कोई खास तरीका अपनाते थे। उन्होंने प्राग के एक पुराने किले में घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया, तो कभी जमैका के बीच पर घोड़े की सवारी करते हुए। एक बार उन्होंने मोमबत्तियों से सजी एक खूबसूरत डिनर डेट रखी और वहां सवाल पूछा कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी लेकिन हर बार की तरह इस बार भी एक ही रहा जवाब नहीं।
छह महीने में पहला प्रपोजल
सारा ने बताया कि ल्यूक ने पहली बार तब प्रपोज किया था जब वे सिर्फ 6 महीने से रिलेशनशिप में थे। सारा एक मार्केटिंग कंपनी की सीईओ हैं और फैसले सोच-समझकर लेने में विश्वास रखती हैं। उन्होंने बताया कि मैं उससे प्यार जरूर करती थी, लेकिन जल्दी कोई वादा नहीं करना चाहती थी, जिसे निभा न सकूं।
42वीं बार के बाद मिली उम्मीद की झलक
भले ही सारा हर बार मना करती रहीं, लेकिन ल्यूक की कोशिशें कभी नहीं थमीं। 42वीं बार प्रपोज करने पर सारा ने पहली बार इशारा किया कि अगली बार पूछोगे, तो शायद मैं हां कह दूं… लेकिन थोड़ा इंतजार करना होगा। इसके बाद ल्यूक ने एक साल तक फिर से इंतजार किया।
जब 'नहीं का जवाब हां में बदल गया
43वीं बार, ल्यूक ने लंदन के ग्रीनविच इलाके में सारा को फिर से प्रपोज किया ये जगह दुनिया का केंद्र है, और तुम मेरे लिए पूरी दुनिया हो… क्या तुम मुझसे शादी करोगी। इस बार सारा का जवाब था हां। सारा ने कहा – उसे गिनीज रिकॉर्ड मिलना चाहिए इतनी बार प्रपोज करने के लिए। मैं खुश हूं कि उसने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा।
मई में हुई शादी, प्यार की जीत
सात साल लंबा इंतजार और लगातार कोशिशें आखिरकार रंग लाईं। मई 2025 में ल्यूक और सारा ने जमैका में शादी की। यह कहानी इस बात की मिसाल है कि अगर प्यार में सच्चाई और धैर्य हो, तो हर ना एक दिन हां में बदल ही जाता है।