फेसबुक पर दिखी लंबी-चौड़ी कार, दाम था बेहद सस्ता… शख्स ने झट खरीदी,
अंदर देखा तो बीवी बोली- ओ माई गॉड
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: न्यू जर्सी के रहने वाले 43 साल के टॉम एडम ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने सोशल मीडिया पर उन्हें स्टार बना दिया है। टॉम ने फेसबुक मार्केटप्लेस से महज 1.5 लाख रुपये (करीब 1300 पाउंड) में एक पुरानी लिमोज़ीन खरीद ली। लिमोज़ीन का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में एक लंबी, लग्जरी और महंगी गाड़ी की छवि उभरती है। लेकिन टॉम का सपना था कि वह केवल अपने शौक के लिए एक लिमोज़ीन खरीदें, और उन्होंने अपने इस सपने को साकार कर दिखाया।
पत्नी ने पहले किया था मज़ाक
जब टॉम लिमोज़ीन खरीदकर घर लाए तो उनकी पत्नी अवीगेल को पहले ये एक मजाक जैसा लगा। उन्होंने टॉम की इस हरकत को बचपना करार दिया। लेकिन जब उन्होंने अपने पति को गाड़ी में बैठे हुए बच्चों जैसी खुशी में हंसते देखा, तो वह भी खुद को रोक नहीं पाईं और मुस्कुरा दीं। अवीगेल ने कहा कि ये उसका सपना था और अब पूरा हो गया। मैं हमेशा यह मानती हूं कि सपनों को ज़रूर पूरा करना चाहिए।
पूरा परिवार बना वीडियो का स्टार
वीडियो में टॉम, अवीगेल और उनके चार बच्चे लिमोज़ीन में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो चुका है और अब तक 94 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। बच्चों को भी यह लंबी और अनोखी गाड़ी इतनी पसंद आई कि वे तुरंत उसमें घूमने के लिए तैयार हो गए। सोशल मीडिया पर लोगों ने भी इस कदम की खूब तारीफ की है। एक यूज़र ने लिखा कि मोज़ीन भी तो फैमिली कार ही है।
मरम्मत में लगे एक लाख से ज्यादा रुपये
लिमोज़ीन खरीदने के बाद टॉम को लगभग 1,000 पाउंड (करीब 1.1 लाख रुपये) की मरम्मत करवानी पड़ी। अवीगेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ईमानदारी से कहूं तो लिमोज़ीन अब हमारा चलता-फिरता लिविंग रूम बन चुका है। हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा, अगर आप भी इसे खरीदने का सोच रहे हैं, तो ध्यान रहे कि इसे पार्क करना किसी बुरे सपने जैसा है।