6 साल तक मिट्टी खोदता रहा शख्स, आखिरकार बदली किस्मत...
युवक को मिला..
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: दुनिया में कई लोग अपनी मेहनत और किस्मत से अपनी जिंदगी बदलते हैं। किसी को सफलता जल्दी मिल जाती है, तो किसी को सालों इंतजार करना पड़ता है। मेटल डिटेक्टिंग का शौक भी ऐसा ही है, जहां इंसान धैर्य और लगन से खजाने की तलाश करता है, लेकिन किस्मत का साथ होना जरूरी होता है। कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जिसने लगातार छह साल तक मेटल डिटेक्टर से तलाश की और आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई। उसकी खोज ने न सिर्फ उसे खुश कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उसे मशहूर बना दिया।
लगातार छह साल की मेहनत और पहली बड़ी सफलता मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स छह साल से लगातार मेटल डिटेक्टर लेकर खजाने की तलाश कर रहा था। अब तक उसे कोई बड़ी सफलता नहीं मिली थी, लेकिन उसने हार नहीं मानी। एक दिन जब वह अपने औजार के साथ एक नए खेत में पहुंचा, तो अचानक उसका डिटेक्टर बजने लगा। शुरुआत में उसे लगा कि हमेशा की तरह यह भी कोई बेकार चीज होगी, लेकिन जैसे ही उसने जमीन खोदी, वह हैरान रह गया। उसके हाथ एक सोने का सिक्का लगा, जो बेहद कीमती था।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल इस शख्स ने अपनी इस खोज का वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया और लिखा आखिरकार यह हो ही गया, मुझे अपना पहला सोने का स्टैटर मिला। उसने बताया कि इस खोज के लिए उसने अपनी जिंदगी के छह साल लगाए, लेकिन अब तक सिर्फ निराशा ही हाथ लगी थी। इस बार किस्मत ने उसका साथ दिया। वीडियो पर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी। महज तीन दिनों में हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया और सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट्स किए।
यूजर्स की प्रतिक्रिया और सिक्के की कीमत वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, बधाई हो इसे पाने के लिए बहुत चलना पड़ा होगा। शानदार खोज है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, मैं 1992 से डिटेक्टर का इस्तेमाल कर रहा हूं, लेकिन मुझे आज तक कोई सोना नहीं मिला, यह वाकई शानदार है। बता दें कि इस सोने के सिक्के की कीमत हजारों पाउंड में हो सकती है। यही वजह है कि यह खोज और भी बेशकीमती मानी जा रही है।