खाली खड़ी टैक्सियां, बरसात का कहर और सैलानियों के बिना सूनी पड़ी मनाली,
जानें क्या है यहां का हाल
22 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Manali News: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश, लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड ने इस बार पर्यटन कारोबार को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। पर्यटन नगरी मनाली, जो फोरलेन निर्माण के बाद सालभर सैलानियों से गुलजार रहती थी, अब सुनसान पड़ी है। मंडी के पास नेशनल हाईवे-3 बार-बार बंद होने से चंडीगढ़ से मनाली तक का सफर मुश्किल हो गया है। नतीजा यह है कि कुल्लू-मनाली के होटल, टैक्सी स्टैंड और मॉल रोड तक सन्नाटे में डूबे हैं। स्थानीय पर्यटन कारोबारी अब मायूस हैं और रोज़गार को लेकर चिंतित भी।
सड़क बंद, टैक्सी ऑपरेटरों का कारोबार ठप
मनाली टैक्सी यूनियन के महासचिव अमित ने बताया कि लगातार बारिश के कारण मंडी के पास बार-बार लैंडस्लाइड हो रहा है। सड़क बंद होने से चंडीगढ़ से मनाली की टैक्सी सेवाएं ठप हो गई हैं और पर्यटक यहां आने से बच रहे हैं। टैक्सी यूनियन में करीब 3,000 ऑपरेटर हैं, जिनमें कई की गाड़ियों की किश्तें बाकी हैं। इस वक्त काजा-स्पीति और लेह-लद्दाख सीजन चलना चाहिए था, लेकिन बहुत कम पर्यटक आ रहे हैं, जिससे सीजन लगभग ठप हो गया है।
फेक वीडियो से भी हो रहा नुकसान
अमित ने बताया कि सोशल मीडिया पर गलत वीडियो डालकर उन्हें कुल्लू-मनाली का बताया जाता है। इससे बाहरी राज्यों के लोगों को लगता है कि मनाली आना असुरक्षित है। नतीजतन, ऑनलाइन पैकेज की बिक्री बंद हो गई है और कुछ ही पर्यटक ऑफलाइन टैक्सी सेवाएं ले रहे हैं।
होटलों में केवल 10% ऑक्युपेंसी
HPTDC के डिप्टी जीएम बी.एस. ओक्टा के मुताबिक, जुलाई से सरकारी होटलों में 20 से 40% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, फिर भी होटल ऑक्युपेंसी केवल 10% रह गई है। मॉल रोड तक पर सन्नाटा है। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि मौसम सुधरते ही हालात बेहतर होंगे।
बुकिंग अक्तूबर के लिए टल रही
हिमाचल प्रदेश ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के चेयरमैन बुद्धि प्रकाश ने बताया कि इस बार अगस्त-सितंबर की बुकिंग भी कैंसिल हो रही है। अब लोग अपनी यात्रा अक्तूबर के लिए शिफ्ट कर रहे हैं। 2023 की आपदा और 2024 के नुकसान के बाद 2025 में कारोबार के पटरी पर लौटने की उम्मीद थी, लेकिन मंडी में हुए नुकसान और सड़क बंद होने से यह सपना फिर अधूरा रह गया है।