सपनों जैसा शरीर पाने निकली महिला की किस्मत पलटी,
सर्जरी के बाद बोलना-चलना तक भूल गई
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: खूबसूरत दिखने और आकर्षक शरीर पाने का सपना कई बार खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा ही मामला सामने आया है अमेरिका के मियामी में, जहां 50 वर्षीय डैडिस पेन्या गार्सेस की ज़िंदगी एक असफल कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद पूरी तरह बदल गई। ब्राज़ीलियन बट लिफ्ट (BBL) सर्जरी कराने के बाद गार्सेस न केवल चलने-बोलने की क्षमता खो बैठीं, बल्कि अब वे खुद से खाना-पीना भी नहीं कर पा रही हैं। यह हादसा तब हुआ जब उन्होंने एक ऐसे डॉक्टर से सर्जरी कराई, जिसके पास सही ट्रेनिंग और बोर्ड सर्टिफिकेशन नहीं था।
सर्जरी के बाद बिगड़ी हालत
रिपोर्ट्स के अनुसार, मई 2023 में कराई गई इस सर्जरी के कुछ ही हफ़्तों बाद गार्सेस को पल्मोनरी एंबोलिज़्म (फेफड़ों में खून का थक्का जमना) हो गया। इसके कारण उनके दिमाग को गंभीर नुकसान पहुंचा और वे स्थायी रूप से अपंग हो गईं। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति बेहद नाज़ुक है और उनके बेहतर होने की संभावना बहुत कम है।
पति ने सुनाया दर्द
गार्सेस के पति जॉर्ज फर्नांडीज़ ने बताया कि उनकी पत्नी अब पूरी तरह उन पर निर्भर हैं। वे न तो चल सकती हैं, न बोल सकती हैं और न ही खुद से खाना खा सकती हैं। जॉर्ज ने भावुक होकर कहा, “वह मेरी पहली मोहब्बत थीं… अब वे कभी मुझसे बात नहीं कर पाएंगी, न ही सामान्य जीवन जी पाएंगी।”
कानूनी लड़ाई और सर्जरी पर सवाल
गार्सेस के वकील लावेना सैंटोस ने कहा कि अगर मरीज को पता हो कि डॉक्टर बोर्ड-सर्टिफाइड नहीं है, तो शायद कोई भी इतनी खतरनाक सर्जरी के लिए राज़ी न हो। लेकिन फ्लोरिडा के कानून के अनुसार वहां प्लास्टिक सर्जरी करने के लिए बोर्ड सर्टिफिकेशन जरूरी नहीं है। यही कारण है कि कई बार मरीज गलत जानकारी के शिकार हो जाते हैं।
इलाज और खर्च के लिए मदद
लगातार इलाज और देखभाल पर भारी खर्च आ रहा है। गार्सेस के परिवार ने इसके लिए GoFundMe अभियान शुरू किया है ताकि घर को उनकी ज़रूरतों के अनुसार बदला जा सके और मेडिकल खर्च पूरे हों। रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि गार्सेस को सात महीने तक अस्पताल में रहना पड़ा और अब भी वे खुद से कोई काम नहीं कर पा रही हैं।
चेतावनी के बावजूद बढ़ रही सर्जरी
मेडिकल विशेषज्ञ लगातार चेतावनी देते रहे हैं कि BBL जैसी सर्जरी बेहद खतरनाक हो सकती है और कई बार जानलेवा भी साबित होती है। इसके बावजूद आकर्षक शरीर की चाह में लोग अब भी ऐसे जोखिम भरे ऑपरेशन करा रहे हैं। गार्सेस का मामला इस खतरे की एक बड़ी मिसाल बन गया है।