महंगे ब्रांड की डिमांड करने लगी 12 साल की बच्ची, पिता ने कराया 30 दिन का चैलेंज,
अब खुद कमा रही लाखों
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: ब्रिटेन के करोड़पति माइंडी पॉल ने अपनी बेटी को पैसे का सही महत्व समझाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. 12 साल की उम्र में ही बेटी डैनी ने न सिर्फ मेहनत करना सीखा बल्कि अब वह हर साल 1.40 लाख रुपये खुद कमा रही है. यह कहानी उन माता-पिता के लिए एक सीख है जो बच्चों को हर चीज़ आसानी से उपलब्ध कराकर उनकी परवरिश करते हैं, लेकिन मेहनत और पैसे की अहमियत नहीं सिखा पाते.
बच्ची की बढ़ती मांग और पिता की चिंता
माइंडी पॉल ब्रिटेन के बेडफोर्डशायर में रहते हैं और बीते कुछ सालों में अपनी सलाहकार कंपनी और संपत्ति के कारोबार से करोड़पति बन गए. उनकी 12 साल की बेटी डैनी महंगे ब्रांड जैसे गुच्ची और राल्फ लॉरेन के सामान की आदी हो चुकी थी. जब उसने आईफोन की मांग की, तो माइंडी को चिंता हुई कि बच्ची को मेहनत की कीमत समझ नहीं आ रही है.
आईफोन के लिए रखा चैलेंज
पिता ने बेटी से कहा कि अगर वह 30 दिनों में 200 पाउंड (करीब 24 हजार रुपये) कमा लेती है, तभी उसे आईफोन मिलेगा. डैनी ने चुनौती स्वीकार की और पुराने कपड़े बेचकर 500 पाउंड (करीब 60 हजार रुपये) कमा लिए. इसी के साथ उसने मेहनत का असली मूल्य समझा और खुद कमाई करने का उत्साह भी बढ़ा.
साल भर में 1.40 लाख रुपये की कमाई
चैलेंज जीतने के बाद डैनी ने ईबे और विंटेड पर कपड़े बेचना जारी रखा. एक साल में उसने करीब 1,200 पाउंड यानी लगभग 1.42 लाख रुपये कमा लिए. इस पैसे से उसने पैंडोरा चार्म्स खरीदे, एक्टिंग क्लासेस के लिए बचत की और आईफोन का भुगतान भी किया.
पिता का नया नियम और बेटी का बदलाव
माइंडी ने बेटी के लिए नया नियम बनाया कि वे सिर्फ जरूरी जरूरतों पर खर्च करेंगे, जबकि शौक और अतिरिक्त खर्चे बेटी को अपनी कमाई से पूरे करने होंगे. अब डैनी अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने का सपना देख रही है. माइंडी मानते हैं कि यह बदलाव उनकी परवरिश का हिस्सा है.