बेड के सामने आईना रखना बन सकता है खतरा,
साइकिक एक्सपर्ट ने बताया अनचाहे मेहमानों के आने का हो सकता है कारण
21 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: दुनिया में विज्ञान के अलावा कई ऐसी मान्यताएं और विधाएं हैं जो इंसान की सेहत और तरक्की के बारे में अलग-अलग दावे करती हैं। इनमें सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा से जुड़े कई विचार भी शामिल हैं। अब खुद को साइकिक माध्यम और डीमनोलॉजिस्ट (बुरी शक्तियों का विशेषज्ञ) बताने वाली एक महिला लिया ने दावा किया है कि बेड के सामने आईना रखना खतरनाक हो सकता है। उनका कहना है कि यह आपके घर में अनचाहे मेहमानों यानी आत्माओं को बुला सकता है, जो वहां लंबे समय तक रह सकती हैं।
बेडरूम में आईना रखने से बढ़ सकता है खतरा
दरअसल, लिया का कहना है कि वह मर चुके लोगों की आत्माओं से संदेश प्राप्त करने में सक्षम हैं और जीवित रिश्तेदारों व मृतकों के बीच संपर्क का माध्यम बन सकती हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को चेतावनी दी कि सोते समय बेड के सामने कोई भी आईना चाहे वह दीवार पर टंगा हो, कोने में रखा हो या वार्डरोब पर बना हो उसे न रखें। उनका दावा है कि आईने हमारी वास्तविकता और आत्माओं की दुनिया के बीच पोर्टल की तरह काम करते हैं, जिससे अनचाही आत्माएं अंदर आ सकती हैं।
बेचैन नींद और अनिंद्रा का कारण हो सकता है आईना
वहीं लिया ने कहा कि अगर हाल ही में किसी ने नया बेडरूम आईना खरीदा है और इसके बाद बेचैनी, डरावने सपने या अनिद्रा महसूस हो रही है, तो इसका कारण वही आईना हो सकता है। उनके अनुसार, यह समस्या सिर्फ आईने की दिशा बदल देने से भी खत्म नहीं होती। यहां तक कि अगर आईना खिड़की की ओर है, तो भी यह आत्माओं को आकर्षित कर सकता है।
सेकेंड हैंड आईने से भी बचने की सलाह
लिया ने लोगों को सेकेंड हैंड आईने घर में रखने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि उनमें पिछली जगह की अटकी हुई ऊर्जा हो सकती है। उनका कहना है कि किसी दूसरे के घर में जो भी घटनाएं हुई हों, वह ऊर्जा आपके घर में आ सकती है। उन्होंने बताया कि उन्हें अक्सर अनचाहे आत्माओं के मामलों में कॉल मिलते हैं और जब घर में आईना दिखता है, तो वे तुरंत कारण समझ जाती हैं। उनकी सलाह है कि अगर आईना असामान्य लगे, तो उसे ढक दें।