पर्थ टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने WTC में 200वां विकेट हासिल,
करने वाले बने सिर्फ तीसरे गेंदबाज
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है। पहले दिन कुल 19 विकेट गिरे और दूसरे दिन भी तेज गेंदबाजों की बढ़त कायम रही। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने करियर की एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने जो रूट का विकेट लिया, वह उनका 200वां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) विकेट बन गया। इस रिकॉर्ड के साथ स्टार्क WTC में सिर्फ तीसरे ऐसे गेंदबाज बने हैं।
मिचेल स्टार्क का WTC में रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट शुरू होने से पहले WTC में 191 विकेट अपने नाम किए थे। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 7 विकेट लिए। वहीं, दूसरी पारी में जब उन्होंने रूट का विकेट लिया, तो उनका 200वां विकेट पूरा हुआ। इससे पहले सिर्फ नाथन लियोन और पैट कमिंस WTC में 200 या उससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं। स्टार्क ने अब तक 50 WTC मैच खेले हैं और 200 से अधिक विकेट लेने का यह उनका बड़ा उपलब्धि है।
WTC के इतिहास में शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज
वर्तमान में WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट इस प्रकार है:
एशेज में स्टार्क का धमाकेदार प्रदर्शन पर्थ टेस्ट में स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। दूसरे दिन उन्होंने बेन स्टोक्स का विकेट लिया, जिससे वह एशेज में केवल तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने, जिन्होंने एक ही मुकाबले में 10 या उससे अधिक विकेट लिए। यह WTC इतिहास में उनका पहला 10 विकेट हॉल है और करियर में तीसरी बार ऐसा कर रहे हैं।
नतीजा और महत्व स्टार्क के इस प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में मजबूत स्थिति दिलाई है। उनके अनुभव और तेज गेंदबाजी ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को पूरी तरह से परेशान किया। यह उपलब्धि न केवल WTC में बल्कि एशेज के इतिहास में भी एक यादगार क्षण बन गई है।