स्टार्क का कमाल: पर्थ टेस्ट में पहले ओवर में लिया एक हाथ से अविश्वसनीय कैच,
इंग्लैंड पर फिर भारी ऑस्ट्रेलिया
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट में मुकाबला शुरू से ही रोमांचक बना हुआ है। पहले दिन ही कुल 19 विकेट गिरने से मैच का रुख किसी भी समय बदलता हुआ दिखा। दूसरे दिन भी वही रोमांच देखने को मिला, जहां ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फिर अपना जलवा दिखाया। पहली पारी में 7 विकेट झटकने वाले स्टार्क ने दूसरी पारी में भी शुरुआत में ही इंग्लैंड को जोरदार झटका दिया। उन्होंने ओपनर जैक क्रॉली का ऐसा एक हाथ का कैच पकड़ा कि पूरा स्टेडियम दंग रह गया।
स्टार्क का एक हाथ वाला कैच बना मैच का सबसे बड़ा पल दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 132 रनों पर खत्म हो गई। इंग्लैंड को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन स्टार्क ने यह सपना तुरंत तोड़ दिया। अपने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर, उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी। जैक क्रॉली ने सीधा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद तेजी से वापस लौटी। स्टार्क ने शानदार रिएक्शन दिखाते हुए अपनी बाईं तरफ डाइव लगाया और हवा में उछलते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया। क्रॉली का चेहरा उसी समय हैरानी से भर गया और बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी तालियां बजाते रह गए।
चमिंडा वास को पीछे छोड़कर स्टार्क ने बनाया नया रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क का टेस्ट करियर पहले से ही दमदार रहा है। अब उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को डक पर आउट करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की सूची में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज चमिंडा वास को पीछे छोड़ चुके हैं।
चमिंडा वास — 68 बार
मिचेल स्टार्क — 69 बार इस सूची में पहले नंबर पर पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम हैं, जिन्होंने 79 बल्लेबाजों को डक पर आउट किया था।
नतीजा एशेज का पहला टेस्ट अभी भी बेहद रोमांचक स्थिति में है। मैच में हर ओवर कहानी बदल रहा है। स्टार्क की गेंदबाजी और उनका चमत्कारिक कैच इस मैच को लंबे समय तक यादगार बनाएंगे। इंग्लैंड पर दबाव बढ़ चुका है और ऑस्ट्रेलिया की टीम बढ़त मजबूत करने की ओर बढ़ रही है।