सांसद और विधायक को भी सैल्यूट करेगी एमपी पुलिस,
फोन पर बात करने के दौरान देंगे रेस्पेक्ट, DGP ने दिए कड़े निर्देश
4 days ago
Written By: NEWS DESK
MP Police Salute Order: मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने माननीयों को सम्मान दिलाने के उद्देश्य से नई गाइडलाइन जारी की है। अब पुलिसकर्मी और अधिकारी जनप्रतिनिधियों यानी सांसदों और विधायकों को न केवल सल्यूट करेंगे, बल्कि हर स्तर पर उनके साथ शिष्ट और सम्मानजनक व्यवहार करना जरूरी होगा। इस संबंध में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवहार में कहीं भी कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छे व्यवहार में न हो कमी
डीजीपी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छे व्यवहार में कहीं कोई कमी नहीं होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों का न सिर्फ़ अभिवादन करने, बल्कि फोन पर भी शिष्टता से बात करने को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। डीजीपी ने जारी आदेश में व्यवहार को लेकर नियम भी जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि सांसद और विधायक मिलने आएं तो पुलिस अफसरों को प्राथमिकता के आधार पर मुलाकात करनी चाहिए। पूरी प्राथमिकता से मामले को लेकर बात सुनें और समस्या का निराकरण भी करें। जब भी सांसद या विधायक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से मोबाइल या फोन पर जनसमस्या को लेकर संपर्क करते हैं, तो अधिकारी-कर्मचारी की जिम्मेदारी होगी कि संवाद के दौरान ध्यान से उनकी बात सुनें और शिष्टता के साथ उत्तर दें।
सांसद-विधायकों के पत्रों के जवाब का समय भी निर्धारित
पुलिस को जारी एडवाइजरी में डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा है कि सांसदों और विधायकों के पत्रों का जवाब समय सीमा में दिया जाए। न केवल पत्रों का उत्तर समय पर देना होगा, बल्कि समस्याओं का विधिसम्मत निराकरण भी समय-सीमा के भीतर करना अनिवार्य होगा।