ऑडिशन के बहाने बुलाए 20 बच्चे, फिर बनाया बंधक… पवई एनकाउंटर में मारा गया रोहित आर्या,
जानिए पूरी कहानी
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने 20 मासूम बच्चों को RA स्टूडियो में बंधक बना लिया। करीब छह घंटे चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का अंत पुलिस एनकाउंटर में हुआ। आरोपी की पहचान रोहित आर्या के रूप में हुई है, जो एक वेब सीरीज के ऑडिशन के दौरान बच्चों को बंधक बनाकर स्टूडियो में कैद कर लिया था। पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से सभी 20 बच्चे सुरक्षित बचा लिए गए हैं।
ऑडिशन के नाम पर बच्चों को बनाया बंधक जानकारी के मुताबिक, पवई स्थित RA स्टूडियो में पिछले 10 दिनों से एक वेब सीरीज के लिए ऑडिशन चल रहा था। प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक बच्चे ऑडिशन के लिए आते थे। गुरुवार को भी बच्चे स्टूडियो पहुंचे, लेकिन दोपहर के लंच ब्रेक में कोई भी बच्चा बाहर नहीं आया। जब आयोजकों और परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की, तो पता चला कि 20 बच्चों को अंदर बंधक बना लिया गया है। इस खबर के फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
एयर गन और केमिकल्स के साथ धमकी दे रहा था आरोपी पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रोहित आर्या के पास एक एयर गन और कुछ खतरनाक केमिकल्स थे। उसने पुलिस को भेजे एक वीडियो में कहा था कि वह “कुछ सवाल पूछना चाहता है” और बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। वीडियो में उसने यहां तक कहा कि अगर उसकी बात नहीं सुनी गई तो वह बच्चों को जला देगा। पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और बातचीत के जरिए मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रही।
बाथरूम के शीशे से पुलिस की एंट्री बच्चों की जान बचाने के लिए पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन चलाया। टीम ने स्टूडियो के बाथरूम का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इस दौरान रोहित आर्या ने पुलिस पर एयर गन से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक राउंड फायर किया, जिससे गोली रोहित के सीने में लगी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सबूत जुटाने में जुटी फॉरेंसिक टीम पुलिस ने मौके से एयर गन और कई केमिकल्स जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि रोहित मानसिक रूप से अस्थिर था और लंबे समय से फिल्मों में काम पाने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल फॉरेंसिक टीम स्टूडियो से मिले सबूतों की जांच कर रही है, जबकि सभी 20 बच्चों को सुरक्षित परिवारों के हवाले कर दिया गया है।