नीले ड्रम मर्डर केस की आरोपी मुस्कान रस्तोगी बनी मां,
जेल में बदली दिनचर्या और मिली नई सुविधाएं
1 months ago Written By: Aniket prajapati
मेरठ के चर्चित नीले ड्रम वाले सौरभ राजपूत मर्डर केस की मुख्य आरोपी और सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मुस्कान ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है और डिलीवरी के बाद जब वह वापस जेल लौटीं, तो उनकी दिनचर्या और जेल प्रशासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं में काफी बदलाव हुए हैं। जेल अधिकारियों के मुताबिक, मुस्कान और उसकी नवजात बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। बच्ची का वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य जांच और देखभाल जेल परिसर में ही की जाएगी। फिलहाल मुस्कान को जेल में पौष्टिक भोजन, आराम और विशेष बैरक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
डिलीवरी के बाद मुस्कान को नए बैरक में शिफ्ट किया गया
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि अस्पताल से लौटने के बाद मुस्कान को बैरक नंबर 12A में शिफ्ट किया गया है। इस बैरक में पहले से कई महिला कैदी अपने छोटे बच्चों के साथ रहती हैं। अधिकारियों के अनुसार, नवजात के डीएनए टेस्ट को लेकर अभी किसी भी पक्ष की तरफ से मांग नहीं की गई है, इसलिए यह प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।
जेल में ऐसे होती है मुस्कान और बच्ची की देखभाल
जेल प्रशासन की ओर से मुस्कान और उसकी बच्ची की विशेष देखभाल की जा रही है। नियमित तौर पर जेल का मेडिकल स्टाफ दोनों का हेल्थ चेकअप कर रहा है। बैरक में इस समय मुस्कान और उसकी बच्ची के अलावा 21 अन्य महिला कैदी और उनके बच्चे मौजूद हैं। जेल प्रशासन ने बताया कि बच्ची का वैक्सीनेशन भी जेल परिसर में ही किया जाएगा।
मुस्कान को मिल रही हैं विशेष सुविधाएं
सूत्रों के मुताबिक, मुस्कान रस्तोगी को फिलहाल कोई काम नहीं दिया गया है और उन्हें पौष्टिक खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। डिलीवरी के एक महीने बाद उनसे हल्का काम कराया जाएगा। जेल में बच्चों के लिए क्रेच की सुविधा है और जल्द ही बच्ची का आंगनबाड़ी में रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा। सभी सुविधाएं जेल नियमावली के अनुसार दी जा रही हैं।
क्या था नीले ड्रम वाला मर्डर केस?
3 मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की, शव को टुकड़ों में काटा और नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया। वारदात के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए थे।